बिना हेलमेट वाहन चलाते मिले दुपहिया वाहन चालकों को यातायात प्रभारी ने भेंट किया गुलाब

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी राहुल पांडे अपने मातहत स्टाफ के साथ 31 दिसंबर की रात से ही सक्रिय हो गए थे। 31 दिसंबर की रात मनाए जाने वाले जश्र को देखते हुए जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट लगाकर शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की जांच व उन्हे हिदायत दी गई। वहीं आज नववर्ष के पहले दिन वाहन जांच के दौरान बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चलाते पाए जाने पर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी गई। यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय द्वारा वाहन चालकों को नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। साथ ही वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई तथा दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट की आवश्यकता से बारे में जानकारी दी गई।