कटनी में दिनभर रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश, दोपहर में ही छाया अंधेरा
कटनी में दिनभर रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश, दोपहर में ही छाया अंधेरा, बाजारों में लगी भीड़, ट्रैफिक थमा

कटनी। कटनी में गुरुवार सुबह से ही मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है। रुक-रुक कर कभी हल्की तो कभी तेज़ बारिश होती रही। दोपहर करीब 3 बजे आसमान में काले बादल छा गए और शहर में अचानक शाम जैसा नज़ारा हो गया।
हेल्थ सेक्टर को बड़ी राहत: अब इन 33 ज़रूरी दवाओं पर नहीं देना होगा GST, 10 अक्टूबर से लागू
धुंध के के बीच कई जगह बाजारों में अफरा-तफरी मच गई। लोग दुकानों के शेड और चाय की टपरियों के नीचे जाकर खड़े हो गए। चाय-नाश्ते की दुकानों पर भीड़ लग गई, वहीं कई फुल्की वाले ने अपना ठेला रोककर फुल्कियों को पन्नी में पैक कर लिया।
कटनी में दिनभर रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश, दोपहर में ही छाया अंधेरा, बाजारों में लगी भीड़, ट्रैफिक थमा
तेज़ बरसात के चलते सड़क पर कई ऑटो बीच रास्ते में ही रुक गए, जिससे ट्रैफिक धीमा पड़ गया। लोग छाता और रेनकोट लेकर घर निकलने लगे। अचानक हुई इस बारिश ने जहां गर्मी और उमस से राहत दी, वहीं शहर के कई निचले इलाकों में पानी भरने की आशंका भी जताई जा रही है। नगर निगम की टीमें अलर्ट मोड पर हैं।
कटनी में दिनभर रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश, दोपहर में ही छाया अंधेरा, बाजारों में लगी भीड़, ट्रैफिक थमा
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटे में भी तेज़ बारिश के आसार बने हुए हैं। कटनी और आसपास के इलाकों में अगले दो दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। कटनी में दिनभर रुक-रुक कर मूसलाधार बारिश, दोपहर में ही छाया अंधेरा, बाजारों में लगी भीड़, ट्रैफिक थमा