
Vivo का ये स्मार्ट फ़ोन Vivo V2314DA 12GB RAM और 1TB ROM और दनादन कैमरा क़्वालिटी के साथ इसके लिए कंपनी ने कई शानदार फोन लांच किए हैं जिसमें कई महत्वपूर्ण और आधुनिक फीचर्स दिए हैं। भारतीय युवाओं के बीच में इस कंपनी के स्मार्टफोन बहुत प्रचलित हैं। लोग इस कंपनी के फोनों को इसमें दिए जाने वाले शानदार कैमरा के कारण खूब पसंद करते हैं। इसके अलावा Vivo के फोन की बैटरी भी काफी पावरफुल मानी जाती है।
Vivo कंपनी ने एक और पावरफुल फोन Vivo V2314DA को लांच करने का प्लान कर रही है, जो कि iQOO Z8 पर आधारित होगा। Vivo के इस स्मार्टफोन में आपको और अलग फीचर्स दिए जाएंगे, जो इसको iQOO Z8 से बेहतर बनाएगा। इस फोन का वजन 200 ग्राम होगा और इसमें एक दमदार बैटरी, एक गेमिंग प्रोसेसर और एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी दिया जा रहा है जिसको आप 1 TB तक बढ़ा सकते हैं।
Vivo V2314DA बैटरी और डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में आपको दो 2,440mAh की बैटरी दी जा रही है जो कि 120 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Vivo V2314DA फोन में आपको फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच की बड़ी एलटीपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : Fastag की हुई छूट्टी अब नए तरीके से Toll Tex कटेगा जानिए
Vivo V2314DA स्टोरेज
इस फोन को तीन रैम वेरिएंट- 8 जीबी, 12 जीबी और 16 जीबी में पेश किया गया है। इस फोन की इंटरनल स्टोरेज के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस फोन को 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी में लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़े : 110 km की स्पीड में मचाएंगी तांडव Yamaha FZ X की दबंग बाइक टनाटन फीचर्स के साथ
Vivo V2314DA कैमरा क़्वालिटी
Vivo के इस स्मार्टफोन में पीछे की तरफ दो कैमरे, 64-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। तो वहीं सेल्फी और कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।