अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की महिला टीम ने खराब कैमरा वापस कराकर उपभोक्ता को पैसे दिलाकर पहुंचाई राहत

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की महिला टीम ने खराब कैमरा वापस कराकर उपभोक्ता को पैसे दिलाकर पहुंचाई राह
कटनी-दमोह निवासी ज्योति कुर्मी ने कटनी कोतवाली के सामने की एक दुकान से 21 हजार रुपये कीमत का कैमरा 5 सितंबर 2025 को खरीदा, घर जाकर चालू करने पर कैमरा सही नही चल रहा था, उपभोक्ता वापिस दुकान आकर सिकायत किया, लगातार चक्कर काट कर जब कैमरा वापिस नही किया तो कटनी महिला जिलाध्यक्ष प्रीती सेन के पास शिकायत किया, शिकायत लेकर जिलाध्यक्ष महिला विग की सदस्यो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल से मिलकर शिकायत किया, जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जिलाध्यक्ष प्रीती सेन के नेतृत्व मे स्वेता अग्रवाल, आशा सुहाने, आराधना तिवारी, रंजना सिहानिया, नीती वर्मा, सुमन सैनी का एक दल गठित कर दुकान जाने, पंचनामा बनाने, तथा दुकानदार से जानकारी लेने हेतु निर्देश दिए। उक्त महिला टीम कल 25 नवंबर को दुकान जाकर चर्चा कर उपभोक्ता को पूरे पैसे 21 हज़ार वापस कराये। इस प्रकार कटनी जिले की सशक्त महिला टीम ने उपभोक्ता को बडी राहत दिलाई, राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ल, सहित प्रदेश अध्यक्ष संदीप सूरी, डा.विनोद गायकवाड, श्रीधर अय्यर, खुलेश वर्मा, डा शिवा कुमार, जेठा भाई, सहित सभी प्रदेश अध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी तथा जिला अध्यक्षो ने कटनी जिला महिला टीम को बधाई दी







