दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन महाकौशल विंध्य रीजन का मिलन समारोह संपन्
कटनी /जबलपुर महाकौशल विंध्य रीजन ने प्रथम बार मिलन समारोह रविवार को शहर से दूर , प्रकृति की गोद में हेमंत सपना जी के फॉर्म हाउस जबलपुर में आयोजित किया। बैठक में सभी 28 ग्रुप के अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष, सभी ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष, रीजन के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी, फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी एवं गणमान्य अतिथि परिवार सहित आमंत्रित रहे।
दीप प्रज्वलन जैन पंचायत सभा अध्यक्ष कैलाश जी, भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जी,रीजन अध्यक्ष प्रदीप जी, पूर्व रीजन अध्यक्ष विनय जी, निवृतमान अध्यक्ष श्रीमती रश्मि जी, पंचायत सभा कोषाध्यक्ष सतीश जी फेडरेशन चेयरमैन मुल्कराज जी,अमित पारस जी, रीजन कोषाध्यक्ष हेमंत जी , पार्षद अनुपम जीद्वारा किया गया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत रीजन पदाधिकारी एवं ग्रुप पदाधिकारियों ने किया।
द्वितीय सत्र में अतिथियों द्वारा रिबिन काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों विधिवत उद्घाटन किया।
मंगलाचरण अनीता जी, ममता जी, द्वारा किया गया एवं स्वागत नृत्य ऐश्वर्या जी द्वारा किया गया।
तृतीय सत्र में शहडोल, कटनी सीनियर ग्रुप सेअध्यक्ष संजय मीनू सिंघई एवं आशीष अमृता जैन, कटनी रॉयलअध्यक्ष अंकित रुचि जैन एवं आशीष शहनाई गार्डन उपस्थित हुए, गाडरवारा, पाटन, शहपुरा के अध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष जी को मंचासीन कराकर माला दुपट्टा एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया । सभी अध्यक्षों ने परिचय देते हुए अपने ग्रुप में हुए विगत दो माह के कार्यों से रीजन को अवगत कराया। रीजन अध्यक्ष प्रदीप जी ने सभी ग्रुप अध्यक्ष जी से आग्रह किया कि 15 दिसंबर 24 में फेडरेशन द्वारा आयोजित तृतीय केबिनेट मीटिंग एवं परिचय सम्मेलन में भाग लें। पदाधिकारियों की सूची जल्दी उपलब्ध कराएं ताकि महाकौशल विंध्य रीजन की एकजाई सूची से फेडरेशन पदाधिकारी को अवगत कराया जा सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश विनायका जी द्वारा मोबाइल पर संबोधित करते हुए किसी रीजन द्वारा प्रथम बार कार्य क्रम आयोजित करने के लिए बधाई दी। सभी से रूबरू हुए उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का आभार व्यक्त किया गया।
पिकनिक में 200 से अधिक सदस्य शामिल हुए