katniमध्यप्रदेश

श्री गहोई वैश्य समाज कटनी के तत्वाधान में गहोई दिवस का विशाल आयोजन आनंद से संपन्न

श्री गहोई वैश्य समाज कटनी
के तत्वाधान में गहोई दिवस का विशाल आयोजन आनंद से संपन्

विगत रविवार 19 जनवरी को गहोई वैश्य समाज कटनी द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य भगवान की उपासना का पर्व गहोई दिवस बहुत ही उल्लास से मनाया गया
जहां प्रातः 9 बजे जगन्नाथ मंदिर से भुवन भास्कर सूर्य भगवान सहित सुन्दर झाकियों के साथ विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्य मार्गो का भ्रमण कर गहोई धर्मशाला में महाआरती के साथ संपन्न हुई आरती पश्चात गहोई समाज के गौरव के रूप में श्री दीपक सोनी टंडन जिलाध्यक्ष भाजपा कटनी एवं श्री कमलेश सुहाने जिलाध्यक्ष भाजपा जिला मैहर का सम्पूर्ण समाज के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया और साथ ही गहोई समाज द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की आव्हान पर गहोई दिवस पर 8 टी बी मरीजों को गोद लिया गया ईन मरीजो को हर माह 6 माह तक पोषण अहार सामाग्री प्रदान की जाएगी ज्ञात होवे कि प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा दिसम्बर 25 तक देश को टी बी मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया है
गोद लेने वाली 8 संस्था में गहोई वैश्य पंच परिषद गहोई वैश्य सत्संग भवन ट्रस्ट कमेटी जी डी चौदहा मैमोरियल मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल 4- गहोई वैश्य मनन संस्था गहोई वैश्य उन्नती संस्था डॉ हाज़री लाल गुप्ता सीमू राज कुमार गंधी 8- सीमा राज कुमार लहरिया जी है
सुनीता सीमू राजकुमार गधीं सीमा राजकुमार लहरिया जी है शोभा यात्रा मार्ग में जिन-जिन परिवारों ने रंगोली तथा कलश साज सज्जा की थी उन्हें उन्नति संस्था द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया इस वर्ष शोभायात्रा में सारी झांकियां की सजावट एवं तैयारी हेतु श्री गहोई वैश्य नवयुवक मंडल के सदस्यों की लगन और परिश्रम की सभी ने सराहना की यह सराहनीय प्रयास रहा इन कार्यक्रमों के साथ-साथ सभी सामाजिक बंधुओ का भोजन प्रसाद भी रखा गया था भोजन व्यवस्था में अन्नपूर्णा समिति के संयोजक उमाशंकर सुहाने सह संयोजक ओमप्रकाश टुडहा नरेंद्र चौदह एवं उनकी टीम की भरपूर सराहना की गई उनके द्वारा भोजन व्यवस्था बहुत अच्छे तरह तरीके से की गई समाज के सरपंच डॉक्टर हजारीलाल नौगरहिया एवं सचिव तथा इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अशोक सेठिया एवं सहसंयोजक श्री धररमदास चौदहा प्रमोद कस्तोर एवं समस्त संयोजक टीम द्वारा समाज की सभी संस्थाओं तथा सभी सामाजिक बंधुओ का आभार व्यक्त किया गया शोभा यात्रा मार्ग में जिन जिन परिवार ने रंगोली एवं कलश साज सज्जा की थी उन्हें भी उन्नति संस्था द्वारा उपहार देकर सम्मानित किया गया
इस वर्ष शोभा यात्रा में सारी झाकियों की सजावट एवं तैयारियों हेतु नवयुवक मंडल के सभी सदस्यों की लगन और परिश्रम की सभी ने सराहना की
यह समाज की पंच परिषद,ट्रस्ट , महिला मंडल विकास मंडल, वरिष्ठ संघ, उन्नति संस्था, मनन,रामायण मंडल आदि ने भी उत्साह के साथ सहभागिता की
इन कार्यक्रमों के साथ साथ स्वजातीय बंधुओं का भोजन प्रसाद भी रखा गया था

समाज के सरपंच डॉ हजारी लाल नौगरहिया एवं सचिव अशोक सेठिया व संयोजक श्रीसुनीता राजकुमार गांधी सीमा राजकुमार लहरिया सचिव एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक सेठिया सहसंयोजक धरमदास चौदहा एवं प्रमोद कस्तोर एवं समस्त संयोजक टीम ने सभी संस्थाओं एवं गहोई समाज के प्रति आभार व्यक्त किया नरेंद्र चौदहा,प्रमोद कस्तोर ने सभी संस्थाओं के प्रति आभार व्यक्त किया

Back to top button