katniमध्यप्रदेश

प्रभु यीशु मसीह के यरूशलम में प्रवेश का पर्व पाम संडे पर शहर मे  निकला खजूर जुलूस

प्रभु यीशु मसीह के यरूशलम में प्रवेश का पर्व पाम संडे पर शहर मे  निकला खजूर जुलू

कटनी- मसीह यीशु का यरूशलेम में प्रवेश का पर्व खजूर का रविवार (PALM SUMDAY) हजारो की संख्या में उपस्थित मसीही जनो की उपस्थति में वर्षो उल्लास से मनाया गया । रेव्ह एस नलिश सिंत की अगुवाई अलूस एसएस फिलिप 5 जेम्स चर्च (सी एनआई) से मिशन चौक होता हुआ याना तिराहा पहुंचा जहाँ से वापस चर्च पहुंचा। मसीही जन खजूर की डालियाँ लिए मसीही गीत गाते हुई हुए जुलूस में सम्मिलित हुए । चर्च में पाम संडे पर आधारित संदेश रेन्ट एस नलिश सिंह द्वारा दिया गया। नगर की महापौर प्रीती सूरी एवं पार्षदो द्वारा जलस का स्वागत किया गया एवं ठंडे पेय की व्यवस्था की गई। पूरे कार्यक्रम में राजेश डेविड, जेम्स मात्रेस, मूलविन गोसफ, ट्रेनिम्‌ल भोगेस, सौख मसीत, जानी जेमन, एलेम्स पाल, प्रशांत डेविड, जिस मॅथ्यूस, अमिशक डेविड, हडसन स्मिथ, शरद मसोत, माई मैच्यूसन पाल डोनाल्ड डोकूब, विनय मसीह, अविनाश रुबीन, चिकू मसीह, रोजलीन अर्चना मैथ्यूस ईवा हरि शाह अचना हर्पूर, रामेश सिंह, कीमत ड्रेस, तेराल्ड स्मिथ, संत्रीप मसीट, गोल्डी मसीह, – आर्किमा सहयोग जुलूस में प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा सहयोग प्रदान किया l

Back to top button