katniLatestमध्यप्रदेश

प्रारंभिक जांच में ही झूठी साबित हो रही शराब ठेकेदार के पुत्र पर अपहरण व मारपीट के आरोप वाली आदिवासी युवक की शिकायत, ये है पूरा मामला

अक्षय आसाटी(गुल्ली) ने पुलिस को उपलब्ध कराए कार्यालय के सीसीटीवी फुटेज, शराब ठेकेदारों के बीच व्यापारिक स्पर्धा आ रही सामने, पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच

...

कटनी। स्लीमनाबाद क्षेत्र अंतर्गत तेवरी निवासी एक आदिवासी युवक ने आज अपने शरीर पर उभरे जख्मों को दिखाते हुए खूब सुर्खियां बटोरी। अजाक थाने एवं कटनी अल्प प्रवास पर आए सीडब्ल्यूसी मेंबर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल से मिल आदिवासी युवक एक कहानी सुनाता रहा। इस मामले में अब नया मोड़ आ चुका है। जिस शराब ठेकेदार के पुत्र के ऊपर आदिवासी युवक ने अपहरण कर मारपीट करने का आरोप लगाया उसने अपने कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज साझा करते हुए पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठा दिया है।

आदिवासी युवक की शिकायत पर एक नजर

सुनील सिंह पिता कल्याण सिंह चाकुर ने बताया कि मैं आदिवासी हूँ मेरे को अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली ने कल काम करवाने के लिए बुलवाया था। लेकिन मेरे घर में काम होने के कारण मैं नहीं गया। 21 सितंबर की रात घर के पास से बुलेरो सफेद कलर की गाड़ी में अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली एवं राजुल असाटी अन्य तीन लोग द्वारा मेरे को रिवाल्वर अड़ाकर जबरजस्ती गाड़ी में बैठाकर अपने आफिस ले गए और वहां पर मेरे साथ बेल्ट एवं डण्डों से मारपीट की। उक्त लोगों ने उसे धमकाते हुए कहा कि अगर तू काम में नहीं आया तो गांव में रहने नहीं देंगे। सुनील ने यह भी कहा है कि मेरे से पैर भी घुलवाये तथा पैर चटवाये, मॉफी मगवाऐ साथ ही मेरे साथ मारपीट करते रहे जैसे ही मुझे मौका मिला मैं उनके चंगूल से जान बचाकर भाग निकला।

दूसरे शराब ठेकेदार पर आदिवासी युवक को मोहरा बनाकर झूठी शिकायत कराकर क्षवि खराब करने का आरोप

आदिवासी युवक के साथ मारपीट करने के आरोपों का सामना कर रहे शराब ठेकेदार मंचू असाटी के पुत्र अक्षय असाटी उर्फ गुल्ली ने मीडिया को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराते हुए कहा कि तेवरी के शराब ठेकेदार दिगपाल जायसवाल वर्तमान में शराब का ठेका चलते हैं। मेरे पिता मंचू असाटी भी शराब के ठेकेदार हैं। व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण ही दिगपाल ने अपने कर्मचारी सुनील को आगे करके मारपीट की यह झूठी कहानी गढ़ी। अक्षय असाठी ने कहा कि वास्तविकता तो यह है कि सुनील खुद 21 सितंबर की रात लगभग 9:30 बजे मेरे ऑफिस आया था। जिस समय सुनील मेरे ऑफिस आया उस समय मैं ऑफिस में नहीं था। वहां पर हमारे कर्मचारी एक बुजुर्ग सोनी दादा मौजूद थे जिनके साथ अभद्रता पूर्वक व्यवहार करते हुए सुनील ने गाली गलौज भी की थी। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है।

इसे भी पढ़ें-  महापौर प्रीति संजीव सूरी ने पल्स पोलियो अभियान में पोलियो दवा पिलाने जनमानस से की अपील आज से तीन दिन तक चलेगा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान

हम लोगों के द्वारा सोनी दादा के माध्यम से स्लीमनाबाद थाने में सुनील के खिलाफ एक लिखित शिकायत दी गई है साथ ही दुकान की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को प्रदान की गई है। दिगपाल जायसवाल के कहने पर सुनील ने इस पूरे मामले में मेरी पत्नी का नाम भी घसीटा और यह कहा कि वह कटनी पुलिस में पदस्थ हैं इसी कारण कार्यवाही नहीं हो रही। जबकि मेरी पत्नी वर्तमान में छिंदवाड़ा में पदस्थ है और उनका हमारे व्यापारिक मामलों से कोई लेना-देना भी नहीं है।

अक्षय असाठी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन से प्रकरण की गंभीरता पूर्वक जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। अक्षय ने कहा कि जो सीसीटीवी फुटेज पुलिस को और मीडिया को प्रदान किया गया है उसमें सुनील साफ तौर पर हमारे ऑफिस में आकर सोनी दादा से अभद्रता करता दिखाई दे रहा है।

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button