katniLatestमध्यप्रदेश

कुठला मे हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने बीस दिन से भटक रहा फरियादी* *पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर लगाई गुहार

कुठला मे हुई चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने बीस दिन से भटक रहा फरियादी* *पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर लगाई गुहार

कटनी – कुठला थाना क्षेत्र क़े तिलक वार्ड निबासी व्यक्ति क़े सुने मकान मे पिछले बीस दिन पूर्व हुई चोरी की घटना मे आज तक थाने मे रिपोर्ट दर्ज ना होने क़ो लेकर भटक रहे परिवार ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यलय मे पहुँच कर शिकायत देकर गुहार लगाई हैँ।

जिसमे बताया गया की आवेदक जगदीश प्रसाद केवट उम्र लग. 35 वर्ष पिता श्री मुलईराम केवट निवासी इंदिरा नगर, बालगंगाधर तिलक वॉर्ड, थाना कुठला निबासी आवेदक के घर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराने कुठला थाने गए थे लेकिन कोई सुनाई नहीं हुई बताया गया हैँ की उपरोक्त पते का निबासी हैँ यह कि मुझ आवेदक की पत्नि व मैं आवेदक काम पे गये हुए थे। दिनांक 16/08/2024 को शाम 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच मेरे सुने वर में आज्ञात लोगो के द्वारा चारी हुयी है. जिसमें मुझ आवेदक का 40.000/-रूपये नगद एवं 1,00,000/- रूपये की जेवर आज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर लिए है।

उक्त विषय की रिपोर्ट मुझ आवेदक के द्वारा कुठला धाने में दर्ज करायी गयी लेकिन आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं हूँ । जिससे में आवेदक काफी परेशान हूँ। आवेदक ने पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया हैँ की उक्त चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कर उक्त चोरो को पकडने व नगदी व जेवर वापस दिलाने की कार्यबाही करें l

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button