FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कटनी में अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी का आगमन, भव्य स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम संपन्न

कटनी में अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी का आगमन, भव्य स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम संपन्न

कटनी। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद शिकायत निवारण समिति की जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज ने जारी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष एवं कटनी मंडला जिला प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आरके सिंह सैनी एवं उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता गणों का कटनी नगर आगमन हुआ। जिसमें एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज (जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति ) ने कटनी जिले के अधिवक्ताओं की समस्याओं को जैसे की अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट अधिवक्ताओं के लिए कक्ष रूम का निर्माण ऐसे अन्य तमाम समस्याएं के निराकरण हेतु सैनी जी को कटनी आने का आमंत्रण दिया गया व समस्या सुलझाने का निवेदन किया गया था।

कटनी में अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु मध्यप्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी का आगमन, भव्य स्वागत एवं संवाद कार्यक्रम संपन्न

जिसको सहर्ष मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष व कटनी मंडला जिला प्रभारी श्री आरके सिंह सैनी जी ने स्वीकार कर कटनी नगर आगमन हुआ, जिस पर नव अधिवक्ता गण एडवोकेट अक्षय बजाज एवं एडवोकेट राजेश सिंह अपने लगभग 30 से 35 अधिवक्ता साथियों के साथ जिला एवं सत्र न्यायालय कटनी परिसर के बाहर फूल माला पहनकर स्वागत किया गया, इसके उपरांत वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आरके सैनी जी उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने अपने साथियों के साथ न्यायालय परिसर में एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज (जिला प्रतिनिधि शिकायत निवारण समिति कटनी ) से मुलाकात की इसके उपरांत कटनी जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता संतु परोहा (जिला उपाध्यक्ष कटनी बार एसोसिएशन), वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता डी बुसे, वरिष्ठ अधिवक्ताललित त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता डीपी परोहा, वरिष्ठ अधिवक्ता सनत शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश यादव, रामजी यादव, अक्षय बजाज, संदीप दुबे, विपिन चक्रववर्ती व अन्य तमाम अधिवक्ता गणों ने फूल माला पहनकर

श्री सैनी जी का स्वागत किया तत्पश्चात द्वारा एडवोकेट श्रीमती अंजुला सरावगी बजाज एवं अन्य तमाम अधिवक्ता गणों द्वारा अपनी समस्याओं को श्री सैनी जी के सामने रखा एवं उनके समाधान की बात की गई तब श्री सैनी जी ने बोला कि आपके द्वारा भेजी गई लिखित रूप से अधिवक्ताओं के हित के लिए जन समस्याओं के समाधान पर हमने परिषद के अन्य पदाधिकारी के साथ माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के समक्ष रखा था जिसमें उन्होंने शीग्र इसके समाधान के लिए हम लोगों को आश्वासन भी दिया है। इसके उपरांत श्री आरके सिंह सैनी जी ने कटनी जिले के वरिष्ठ एवं नव अधिवक्ता गणों के साथ जिला न्यायालय कटनी में माननीय न्यायाधीशों के कक्षों में जाकर उनसे मुलाकात कर माननीय न्यायाधीशगणों से निवेदन किया कि आप सभी माननीय गण हमारे अधिवक्ता साथियों की समस्याओं का शीघ्र निवारण करने की कृपा किया करें।

इसके उपरांत श्री आर के सिंह सैनी जी ने सभी अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी अधिवक्ता भाई बहन की शिकायत को लिखित रूप में हमारी जिला प्रतिनिधि एडवोकेट अंजुला सरावगी बजाज को प्रेषित करें जिसको वह हम तक पंहुचायेंगी और हम समस्या का समाधान शीघ्र से शीघ्र करेंगे। कार्यक्रम में एडवोकेट विष्णु पटेल,सुजीत द्विवेदी,कहकसा मंसूरी, नानक देवानी,हिमांशु शर्मा,रचित, जुगराज सिंह,प्रीति चौहान, अफ़ज़ल खान, मंगलजीत सिंह,उपेंद्र सिंह, समर सैनी,अनुराग गुप्ता,अशद अली, सभया दुबे,दस्मीत सिंह, नीलेश निषाद,अमरीश तिवारी,अंजू तिवारी,शोएब अंसारी, परिधि आर्य, सुशील जैन, पूजा जायसवाल, लभी गुप्ता, एवं अन्य तमाम नव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता गण इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे

Back to top button