सतगुरु बाबा जैरामदास साहिब जी का 130वां जन्मोत्सव मनाया गया,बालक मंडली ने मचाई धूम

सतगुरु बाबा जैरामदास साहिब जी का 130वां जन्मोत्सव मनाया गया,बालक मंडली ने मचाई धू
कटनी । ज्वाला चक्की स्थित बाबा जैरामदास दरबार में सतगुरु बाबा जैरामदास साहिब जी का 130वां जन्मोत्सव रविवार 13 अप्रैल को अपार श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाया गया । इस अवसर पर सुबह 10 बजे श्री गुरुग्रंथ साहिब जी का भोग साहिब का आयोजनहुआ , जिसमे कटनी की प्रसिद्ध मंडली ( बालक मंडली ) के गोवर्धन, दिलीप उदासी जी का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ एवं दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक लंगर ( भंडारा ) का आयोजन हुआ इस भंडारे मैं बड़ी संख्या मैं भाइयों एवं मतायों ने प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर ,मोहन बत्रा,पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष चंदूलाल जादवानी बाबा जयरामदास दरबार ट्रस्ट के अध्यक्ष त्रिलोकचंद भोजवानी ,सचिव इन्द्रलाल रावलानी ,उपाध्यक्ष रुपेश ख़ूबचंदानी, राजकुमार नानकानी, सुरेश नागवानी, कमल नागवानी,मोहन रोहरा,. अशोक मोहनानी संजय ख़ूबचंदानी, महेश रावलानी, अशोक पुरस्वानी, पार्षद अवकाश जयसवाल.पार्षद, बिट्टू अहमद, पार्षद गोविंद चावला, पार्षद शिब्बू साहू,सुनील हसीजा, पार्षद ईश्वर बहरानी साजन सचदेव, मनोहर बजाज वरुमल ,कमलचंद मेघानी, अशोक आहूजा , शांतिनगर मुखी अशोक चेलानी, किशन पंजवानी , राजकुमार पुरूसवानी , इदनदास पोपटानी, संजय कटारिया ,पूरण लाल कटारिया गौतम गलानी , सुरेश बसरानी , राजेश बनवारी, व अन्य सेवादारी उपस्थित रहे