FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीय

Terror Attack Moscow मास्को में 4 हमलावरों ने मॉल में बरसाईं गोलियां करीब 40 लोगों की मौत

मास्को में 4 हमलावरों ने मॉल में बरसाईं गोलियां करीब 40 लोगों की मौत

Russia Terror Attack Moscow रूस के मास्को में 4 हमलावरों ने मॉल में गोलियां बरसाते करीब 40 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। शुक्रवार को मॉस्को के पास एक कॉन्सर्ट हॉल में लड़ाकू वर्दी पहने बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और कई लोग बुरी तरह घायल हो गए. समाचार एजेंसी द एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी राजधानी के पश्चिमी छोर पर स्थित क्रोकस सिटी हॉल में तीन बंदूकधारियों ने गोलीबारी की. बाद में विस्फोट की आवाजें भी सुनाई दीं और कॉन्सर्ट हॉल आग की लपटों में घिरा दिखा.

मरने वालों और घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है. घटना के कुछ वीडियोज और तस्वीरें भी सामने आई हैं. दिख रहा है कि क्रोकस सिटी म्यूजिक हॉल को आग की लपटों में घिरा हुआ दिखाया गया है. इसका मतलब ब्लास्ट भी हुआ है. वहीं कॉन्सर्ट हॉल पर हमले के वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें कई बंदूकधारियों को हथियारों से गोलीबारी करते हुए दिखाया गया है, जबकि घबराए रूसी अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं.

लोगों पर करीब से गोलियां चला रहे हमलावर..
वहीं एक वीडियो में दिख रहा है कि वर्दीधारी तीन लोग राइफलें लेकर कॉन्सर्ट हॉल की लॉबी में बिखरे लोगों पर बेहद करीब से गोलियां चला रहे हैं. हमलावरों ने विस्फोटक का भी उपयोग किया है क्योंकि विस्फोटों की आवाज हमले के कई वीडियो में सुनी गई. इस घटना के बाद रूसी एजेंसियां और पुलिस बल मौके पर सक्रिय हो गए हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

 

मॉस्को के मेयर ने भयानक त्रासदी बताया..
उधर मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने रॉयटर्स के हवाले से हमले को भयानक त्रासदी बताया है. फिलहाल हमले वाली जगह पर कम से कम 50 एंबुलेंस भेजी गई हैं. रूसी आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि संभवतः हमलावरों ने एक संगीत कार्यक्रम के दौरान स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल करते हुए इमारत के प्रवेश द्वार पर गोलीबारी शुरू कर दी और फिर इमारत में आग लग गई. फिलहाल कई पुलिस इकाइयों को स्थल पर भेजा गया और लोगों को निकाला जा रहा है

Back to top button