एसपी कटनी का थाना कैमोर का औचक निरीक्षण – पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के दिए निर्देश

एसपी कटनी का थाना कैमोर का औचक निरीक्षण – पुलिसिंग व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के दिए निर्दे
पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने गुरुवार दोपहर जिले के भ्रमण के दौरान थाना कैमोर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का विस्तृत अवलोकन कर पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान एसपी कटनी ने मालखाना, बंदीगृह, कंप्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क एवं थाना रिकॉर्ड का बारीकी से परीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि थाने में आने वाले प्रत्येक फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनी जाए। प्रत्येक आवेदन का समय-सीमा में निराकरण किया जाए, ताकि किसी भी नागरिक को अनावश्यक परेशानी न हो थाने में आमजन को सहज, सुरक्षित एवं त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराई जाए एसपी श ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपराधों की रोकथाम और नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चोरी, नकबजनी एवं अन्य संपत्ति संबंधी अपराधों पर प्रभावी रोकथाम के लिए थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त को और अधिक सघन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने थाना प्रभारी को यह भी निर्देशित किया कि क्षेत्र में पुलिस की सतत एवं प्रभावी उपस्थिति दर्ज हो।स्थानीय नागरिकों से संवाद और भरोसे का रिश्ता मजबूत किया जाए।महिला एवं कमजोर वर्ग से संबंधित शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।पुलिस कर्मियों का व्यवहार आमजन के प्रति संवेदनशील एवं सहयोगात्मक हो।