बेटी से डरने लगी मां, दामाद की जान को बताया खतरा; लगाए गंभीर आरोप
बेटी से डरने लगी मां, दामाद की जान को बताया खतरा; लगाए गंभीर आरोप

बेटी से डरने लगी मां, दामाद की जान को बताया खतरा; लगाए गंभीर आरोप। राजा रघुवंशी की हत्याकांड सुर्खियों में है. इन सबके बीच एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपनी बेटी पर आरोप लगाया है कि वह प्रेमी के साथ मिलकर दामाद की हत्या करा सकती है।
बेटी से डरने लगी मां, दामाद की जान को बताया खतरा; लगाए गंभीर आरोप
महिला ने अपनी बेटी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही दामाद के सुरक्षा की मांग की है. अब ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बता दें कि शामली के अलीपुरा गांव में रहने वाले शकील की शादी 12 साल पहले नानू गांव की युवती से हुई थी. दोनों के 2 बच्चे भी हैं. उसके बाद भी महिला पड़ोस में रहने वाले युवक पर दिल हार बैठी और उसके साथ अफेयर हो गया. मामले की जानकारी जब पति को लगी तो उसने पूरी बात ससुरालवालों को बताई. जिसके बाद शकील के ससुरवाले उसकी पत्नी को मायके ले गए।
बात यहीं खत्म नहीं हुई. मायके जाने के कुछ दिन बाद ही शकील की बीवी अपने आशिक के साथ फरार हो गई और प्रेमी के साथ पति के घर पहुंच गई. इस दौरान महिला, उसका प्रेमी और प्रेमी के दोस्तों ने शकील के भाइयों के साथ मारपीट कर घर में तोड़फोड़ भी की।

जिसकी जानकारी मिलते ही शकील की सास समीना अपने घरवालों के साथ मौके पर पहुंची. समीना ने थाने में शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि बेटी उसके दामाद की हत्या करा सकती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। बेटी से डरने लगी मां, दामाद की जान को बताया खतरा; लगाए गंभीर आरोप