मतांतरण कर इस्लाम धर्म कबूलने की खबर से खलबली, पुलिस बुलाई तो परिवार बोला -जीवन भर हिंदू ही रहेगा । इटारसी से सटे सोनासांवरी गांव में रहने वाले एक परिवार द्वारा कथित रूप से मतांतरण कर इस्लाम धर्म कबूलने की खबर से खलबली मच गई। दरअसल, यहां रहने वाले मिस्त्री नवल बाबरा और उसके स्वजन की वेशभूषा, पूजा पद्धति एवं रहन-सहन में अचानक बदलाव आया।
ADVERTISING
घर पर बनवा रहे थे ताजिया
नवल बाबरा अपने घर पर ताजिए भी बनवा रहा था। इस पर मोहल्ले के कुछ लोगों ने पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों से मतांतरण की आशंका जताकर शिकायत कर दी। संवदेनशील मामला होने की वजह से पुलिस भी हरकत में आ गई। रविवार को सर्व हिंदू समाज के कुछ लोगों ने नवल के घर जाकर उससे बात की।
नवल बोला- नहीं किया धर्म परिवर्तन
नवल ने बताया कि उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया है, बल्कि वह सभी धर्मों का सम्मान करता है और चाहता है कि सौहार्द रहे, इसलिए अपने बीमार बेटे के ठीक होने पर मन्नत के तौर पर उसने घर में ताजिए बनवाने का फैसला लिया था। उसके परिचित नवीन ने नाला मोहल्ला निवासी कथित मलंग सैयद अशरफ अली उर्फ शाहरुख खान से मुलाकात कराई थी, बाबा के पास कई हिंदू परिवार पहुंचते हैं। इनके वीडियो रील भी इंटरनेट मीडिया पर डाले जा रहे थे।
नवल ने अजमेर-दिल्ली समेत कई शहरों में दरगाह-मजारों के दीदार भी किए। बाबा से संपर्क बढ़ने के बाद नवल का तौर तरीका बदला, जिससे मतांतरण की आशंका को बल मिला। नवल ने दावा किया वह हिंदू धर्म से जुड़ा है, और जीवन भर हिंदू ही रहेगा। उसके गले में रुद्राक्ष भी है, हाथ में कलावा भी बंधा है। नवल ने मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी की।
सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने बताया कि एक परिवार को लेकर कई तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं। यह शहर आपसी भाईचारे पर भरोसा करता है। सभी धर्म के लोग मिलकर रहते हैं। नवल ने बताया कि उसने धर्म नहीं त्यागा है। शहर का आपसी सौहार्द न बिगड़े, इसलिए आकर उससे मिले थे।