कटनी। शुक्ला परिवार का धार्मिक आयोजन: 13 नवंबर को भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा और प्रदोष व्रत का उद्यापन ।कटनी के उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह में स्वर्गीय श्री राममनोहर शुक्ला धाम सोसायटी में भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 13 नवंबर 2024 को आयोजित किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
यह समारोह कटनी के उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह में स्थित सोसायटी के सार्वजनिक आंगन में नवनिर्मित मंदिर में होगा। इसी दिन श्रीमती रंजना विवेक शुक्ला के प्रदोष व्रत का उद्यापन कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कार्यक्रम विवरण
तारीख:_ 13 नवंबर 2024
-दिन:_ बुधवार
-स्थान:_ स्वर्गीय श्री राममनोहर शुक्ला धाम सोसायटी, छपरवाह, कटनी
कार्यक्रम:_ भगवान भोलेनाथ की प्राण प्रतिष्ठा समारोह और प्रदोष व्रत का उद्यापन
शुक्ला परिवार के सभी सदस्यों और नात रिश्तेदारों से आग्रह है कि वे इस धार्मिक आयोजन में उपस्थित होकर आयोजन की गरिमा बढ़ाएं।
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे