शिमला मस्जिद में सुलह: मुस्लिम पक्ष ने अवैध हिस्सा हटाने पर दी सहमति
शिमला मस्जिद में सुलह: मुस्लिम पक्ष ने अवैध हिस्सा हटाने पर दी सहमति
शिमला मस्जिद में सुलह: मुस्लिम पक्ष ने अवैध हिस्सा हटाने पर सहमति दी । हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में स्थित अवैध मस्जिद को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला. हिंदू संगठनों की ओर से मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर आंदोलन किया गया, जिसके देखते हुए मुस्लिम मौलवी की ओर से एक बयान सामने आया है. उनका कहना है कि आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए हमने फैसला लिया है कि जो अवैध हिस्सा है उसे हटा दिया जाए. अगर हमें इजाजत मिलती है तो उसे हम खुद ही हटा देंगे.
मुस्लिम पक्ष की ओर से कमिश्नर को पत्र लिखा गया है, जिसमें कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश में सभी धर्म और समुदाय के लोग हमेशा शांति और भाईचारे के साथ रहे हैं. इसलिए हम चाहते हैं कि अमन और शांति कायम रहे. इसलिए नगर-निगम अवैध निर्माण कहे जाने वाले हिस्से को सील कर दे. यह मामला कोर्ट में चल रहा है और हम कोर्ट के फैसला का सम्मान करेंगे. अगर इजाजत दी जाए, तो हमें इजाजत दें, तो हम खुद ही उस अवैध हिस्से को हटाने के लिए तैयार है.
बुधवार को संजौली में शिमला पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज किया. यही नहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों पर वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इससे अब स्थानीय व्यापारी खासा नाराज नजर आ रहे हैं. इसी के विरोध में स्थानीय व्यापारियों ने सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक दुकान बंद रखने का फैसला लिया है. शिमला व्यापार मंडल के तहत आने वाली शहर में सभी दुकानें बंद है.