रश्मि देसाई की लव लाइफ में नया मोड़! नंदीश से तलाक के बाद अब शादी के लिए तैयार
रश्मि देसाई की लव लाइफ में नया मोड़! नंदीश से तलाक के बाद अब शादी के लिए तैयार

रश्मि देसाई की लव लाइफ में नया मोड़! नंदीश से तलाक के बाद अब शादी के लिए तैयार। 14 साल पहले यानी साल 2011 में टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी. लेकिन रश्मि की ये शादी महज 5 साल में ही टूट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तलाक के समय रश्मि और नंदीश की तरफ से एक दूसरे पर कई इल्जाम लगाए गए थे. रश्मि की तरफ से दावा किया गया था कि नंदीश की कई लड़कियों के साथ दोस्ती है. इसके अलावा रश्मि ने घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया था. तो नंदीश की तरफ से बताया गया था कि रश्मि की ओवर सेंसेटिव आदत की वजह से वो अलग हो रहे हैं.
अपनी शादी के टूटने के कुछ साल बाद रश्मि ने अरहान खान को डेट करना शुरू किया था, लेकिन अरहान के साथ भी उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. खुद सलमान खान ने नेशनल टीवी पर अरहान के झूठ से पर्दा उठाते हुए कहा था कि वो पहले से ही शादीशुदा है और उनका एक बेटा भी है. रश्मि के परिवार की तरफ से भी कहा गया था कि अरहान रश्मि का फायदा उठा रहा है. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद रश्मि ने अरहान के साथ अपना रिश्ता तोड़ लिया था.
उमर रियाज संग बनी जोड़ी?
अरहान के बाद रश्मि देसाई के फैंस ने आसिम रियाज के बड़े भाई उमर के साथ उनकी जोड़ी बना दी थी, लेकिन दोनों ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. रश्मि और उमर की तरफ से हमेशा ये कहा गया था वो एक दूसरे के सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला के साथ भी जोड़ा गया था नाम
रश्मि देसाई का नाम सिद्धार्थ शुक्ला से भी जोड़ा गया था. दरअसल ये दोनों कलर्स टीवी के सीरियल ‘दिल से दिल तक’ में ऑनस्क्रीन पति-पत्नी का किरदार निभा रहे थे. इन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद थी. लेकिन जब ये दोनों एक साथ ‘बिग बॉस 13’ के सीजन में नजर आए, तब उन्होंने बताया कि दोनों की लिंक अप की खबर महज एक अफवाह थी. असल में दोनों की आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी.
शादी के लिए तैयार हैं रश्मि
रश्मि देसाई ने दूसरी शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि उनके माता-पिता चाहते हैं कि अच्छे इंसान के साथ रश्मि की शादी हो जाए और उनका घर बस जाए. इस बीच रश्मि ने ये भी बताया कि उनके माता-पिता ने उनके लिए एक अच्छा रिश्ता ढूंढना शुरू कर दिया है. हालांकि रश्मि को पूरा विश्वास है कि जब भगवान की इच्छा होगी तब उन्हें प्यार भी मिलेगा और सही इंसान भी.
रश्मि ने आगे बताया कि मेरे घर में तो मेरे माता-पिता मेरे लिए रिश्ता ढूंढने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे पूरा विश्वास है कि सही समय पर ही सही इंसान मेरी जिंदगी में आएगा. रश्मि देसाई ने प्यार के बारे में बात करते हुए कहा कि गलत रिश्तों की वजह से वो कई बार बुरी तरह से फंस गई हैं. इसलिए उन्हें कभी-कभी लगता है कि भगवान ने उनके लिए कोई आदमी बनाया ही नहीं है. लेकिन फिर भी अगर उन्हें कोई अच्छा लड़का मिल जाए तो वो शादी कर सकती हैं.