katniमध्यप्रदेश

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को रंगनाथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी को रंगनाथ पुलिस ने किया गिरफ्ता

कटनी – तीन नवम्बर की रात करीब 12 बजे आकाश बेन की मोटर साईकिल में रवि बर्मन व गोलू विश्वकर्मा तीनों पीरबाबा चाय पीने जा रहे थे जो विशाल मेगामार्ट के सामने बरगवां में गाडी का पेट्रोल खत्म हो जाने पर इण्डियन पेट्रोल पम्प में पेट्रोल डलवाते समय रवि बर्मन व आकाश बेन में पुरानी बुराई को लेकर गाली गुप्तार हुई इसके बाद आकाश बेन अपनी मोटर साईकिल में गोलू विश्वकर्मा को गाडी बैठाकर रवि बर्मन को पेट्रोल पम्प में छोडकर आये, फिर आकाश बेन ने गोलू विश्वकर्मा को डन कालोनी मोड के सामने बस स्टाफ के पास उतारकर अपने घर से चाकू लेकर रवि बर्मन के पास गया और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देकर जान से मारने की नियत से आकाश बेन ने रवि बर्मन को पेट में चाकू मार दिया तब रवि बर्मन के चिल्लाने पर आकाश बेन अपनी मोटर साईकिल से फरार हो गया। जो आहत रवि बर्मन के साथी गोलू विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 313/2024 धारा 296,109(1), 351 (2) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मामले के फरार आरोपी आकाश बेन (वंशकार) पिता ज्ञानी प्रसाद वंशकार उम्र 21 साल निवासी पाठक वार्ड कटनी को 17 दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया तथा साथ ही घटना में प्रयुक्त आलाजरर चाकू व मोटर साईकिल जप्त किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उपनिरीक्षक नवीन नामदेव, सउनि. विनोद कुमार चौधरी. प्र.आर.477 रामनारायण यादव, आर.533 नवल किशोर, आर. 593 शुभम सिंह एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक रुपेन्द्र राजपूत व प्र. आर. प्रशांत विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।

Back to top button