Latestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

Rail News बिलासपुर की ओर सफर करने वाले रेल यात्री ध्यान दें, 18 ट्रेने रद रहेंगी और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

बिलासपुर की ओर सफर करने वाले रेल यात्री ध्यान दें, 18 ट्रेने रद रहेंगी और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

Rail News अगर आप बिलासपुर रायपुर की ओर रेल यात्रा करने जा रहे हैं तो यह खबर महत्वपूर्ण है। बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले झलवारा स्टेशन में अधोसंरचना विकास के लिए नान-इंटरलाकिंग कार्य किया जाएगा।

इसकी वजह से 18 ट्रेने रद रहेंगी और दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इस कार्य के तहत कटनी ग्रेड सेपरेटर लाइन (कटनी-मुड़वारा से) और सिंगरौली दिशा की ओर टाइ-लाइन की कनेक्टिविटी को इरकोन के माध्यम से जोड़ा जाएगा। कार्य की वजह से एक से नौ जून के बीच रेल परिचालन पर असर पड़ेगा।

  • 1. ट्रेन नंबर 18236 बिलासपुर- भोपाल एक्सप्रेस एक से सात जून तक रद्द रहेगी।
  • 2. 18235 भोपाल – बिलासपुर एक्सप्रेस तीन से नौ जून तक रद्द रहेगी।
    • 3. 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर एक्सप्रेस दो से सात जून तक रद्द रहेगी।
    • 4. 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर एक्सप्रेस तीन से आठ जून तक रद्द रहेगी।
    • 5. 11751 रीवा – चिरमिरी एक्सप्रेस : दो, चार एवं छः जून को रद रहेगी।
    • 6. 11752 चिरमिरी – रीवा एक्सप्रेस तीन, पांच एवं सात जून को रद रहेगी।
    • 7. 12535 लखनऊ – रायपुर एक्सप्रेस दो एवं पांच जून को रद रहेगी।
    • 8. 12536 रायपुर – लखनऊ एक्सप्रेस तीन एवं छः जून को रद रहेगी।
    • 9. 22867 दुर्ग – निजामुद्दीन एक्सप्रेस तीन एवं छ जून को रद रहेगी।
    • 10. 22868 निजामुद्दीन – दुर्ग एक्सप्रेस चार एवं सात जून को रद रहेगी।
    • 11. 18213 दुर्ग – अजमेर एक्सप्रेस एक जून को रद रहेगी।
    • 12. 18214 अजमेर – दुर्ग एक्सप्रेस दो जून को रद रहेगी।
    • 13. 18205 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस पांच जून को रद रहेगी।
    • 14. 18206 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस सात जून को रद रहेगी।
    • 15. 51755 चिरमिरी – अनुपपुर पैसेंजर तीन, पांच और सात जून को रद रहेगी।
    • 16. 51756 अनुपपुर – चिरमिरी पैसेंजर तीन, पांच और सात जून को रद रहेगी।
    • 17. ट्रेन नंबर 61601 कटनी – चिरमिरी पैसेंजर दो और सात जून को रद रहेगी।
    • 18. ट्रेन नंबर 61602 चिरमिरी – कटनी पैसेंजर तीन और आठ जून तक रद रहेगी।

    ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

     

    • ट्रेन नंबर 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस दो से छ जून तक परिवर्तित मार्ग बरौनी–कटनी–जबलपुर–नैनपुर–बालाघाट–गोंदिया होते हुए चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस दो से छ जून तक परिवर्तित मार्ग गोंदिया–बालाघाट–नैनपुर–जबलपुर–कटनी–बरौनी होते हुए चलेगी।

Back to top button