FEATUREDjabalpurkatniLatest

Rail Breaking प्री-एनआई /नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियाँ निरस्त, सफर से पहले जरूर जान लें

प्री-एनआई /नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ रेलगाड़ियाँ निरस्त, सफर से पहले जरूर जान लें

Rail Breaking रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर मण्डल के कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर दोहरीकरण रेललाइन को जोड़ने के लिए छतैनी, ब्यौहारी दुबरी कलाँ और विजयसोता स्टेशनों पर प्री-एनआई एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है जिसके चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने और गुजरने वाली निम्नलिखित गाड़ियों को रद्द किया गया है। इस कार्य के पूर्ण होने के बाद गाड़ियों की समयबद्धता में सुधार होगा, रेलगाड़ियों की गति में वृद्धि होगी, परिणामस्वरुप रेल यात्रियों का कीमती समय बचेगा।

अपने प्रारंभिक स्टेशन से निम्नलिखित तारीखों को रवाना होने वाली रेलगाड़ियाॅं निरस्त रहेंगी

1) गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 10 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी।

2) गाड़ी संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 09 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक तथा गाड़ी संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनांक 10 फरवरी से 25 फरवरी 2024 तक रद्द रहेगी।

3) गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 10, 14, 17 एवं 21 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 13, 15, 20 एवं 22 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में चार-चार ट्रिप रद्द रहेगी।

4) गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस दिनांक 11 एवं 18 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 19 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।

5) गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 19 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 21 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।
6) गाड़ी संख्या 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 12 एवं 19 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस दिनांक 15 एवं 22 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।

7) गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस दिनांक 09, 16 एवं 23 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस दिनांक 11, 18 एवं 25 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में तीन-तीन ट्रिप रद्द रहेगी।

8) गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 14 एवं 21 फरवरी 2024 को तथा गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 17 एवं 24 फरवरी 2024 को दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।रे ल प्रशासन ने यात्रियों से कहा कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करे।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet