jabalpurkatniLatestमध्यप्रदेश

Railways WCR से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, कटनी जबलपुर के यात्रियों को भी होगा लाभ

Railways WCR से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार, कटनी जबलपुर के यात्रियों को भी होगा लाभ

Railways WCR 29 मार्च। रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए निम्नलिखित स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है, विवरण निम्नानुसार हैं। इसमें कई ट्रेन कटनी जबलपुर से होकर चल रही हैं।

सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 26.06.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.04.2024 से 29.06.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.04.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.04.2024 से 01.07.2024 तक चलेगी। (13 सेवाएं)

दादर-बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक चलेगी। (40 सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 03.07.2024 तक चलेगी। (40 सेवाएं)

दादर-गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.04.2024 से 30.06.2024 तक (दिनांक 02.05.2024 को छोड़कर) तक चलेगी । (51सेवाएं)

ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 02.04.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.04.2024 से 02.07.2024 तक (दिनांक 10.06.2024 को छोड़कर) चलेगी । (51 सेवाएं)

उपर्युक्त ट्रेनों के समय, संरचना और ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

उपर्युक्त स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें। यात्रियों से अनुरोध है कि वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएँ।

Back to top button