Oppo ने लॉन्च किया Oppo Reno 11 Pro तगड़े कैमरे क़्वालिटी और फ़ाड़ु प्रोसेसर के साथ
Oppo ने लॉन्च किया Oppo Reno 11 Pro तगड़े कैमरे क़्वालिटी और फ़ाड़ु प्रोसेसर के साथ फोन का पिक्सल रेजोल्यूशन 1240 × 2772 है और इसका कुल वजन 181 ग्राम है, यह एक ड्यूल सिम मोबाइल है, जिसमें नैनो सिम कार्ड दिया गया है। इसका डायमेंशन 162.00 × 74.20 × 7.60mm का है, वहीं यदि सेंसर की बात की जाए, तो फोन में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंबिएंट सेंसर दिया गया है।
Oppo Reno 11 Pro डिस्प्ले और कैमरा क़्वालिटी
Oppo Reno 11 Pro फोन में 6.74 इंच का स्क्रीन तथा 1240 × 2772 पिक्सल रेजोल्यूशन और 450 पिक्सल डेंसिटी डिस्प्ले के साथ यह फोन आता है। ओप्पो का यह फोन FHD+ Resolution Standard को सपोर्ट करता है। Oppo Reno 11 Pro फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है तथा 50MP + 32 MP + 8 MP का रियर कैमरा भी दिया गया है।
फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रूपए है और यह फोन क्रोमा वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। Oppo Reno 11 Pro फोन में 4600mAh की बैटरी मिलती है, जिसमें प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ओप्पो के इस फोन का प्रोसेसर मॉडल Octa Core Mediatek Dimensity 8200 है और यह फोन ColorOS 14 स्किन पर कार्य करता है। Oppo Reno 11 प्रो फोन में 12 जीबी का तगड़ा रैम और 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, हालांकि इसके स्टोरेज को Expand नहीं किया जा सकता है।