Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई SUV, Tata Sierra से भी होगा सीधा मुकाबला
Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई SUV, Tata Sierra से भी होगा सीधा मुकाबला
Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई SUV, Tata Sierra से भी होगा सीधा मुकाबला
Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई SUV, Tata Sierra से भी होगा सीधा मुकाबला। महिंद्रा के पास आने वाले समय में कई नए प्रोडक्ट लाइन-अप में हैं, जिनमें ICE इंजन वाले और इलेक्ट्रिक SUV अलग-अलग सेगमेंट में शामिल होंगी. देश की यह कंपनी मिड-साइज़ SUV सेगमेंट में भी उतरना चाहती है, जहां इस समय Hyundai Creta का दबदबा है. हालांकि महिंद्रा ने अभी कोई पक्की योजना या प्रोडक्ट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि यह कंपनी के नए मॉड्यूलर NU_IQ प्लेटफॉर्म पर बनी एक नई XUV ब्रांड की SUV होगी. यह प्लेटफॉर्म पेट्रोल-डीजल (ICE), हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक तीनों तरह के पावरट्रेन के लिए तैयार है।
Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई SUV, Tata Sierra से भी होगा सीधा मुकाबला
महिंद्रा की नई क्रेटा को टक्कर देने वाली SUV, Vision S कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन वर्जन हो सकती है या उसी पर काफी हद तक आधारित हो सकती है, जिसे इस साल स्वतंत्रता दिवस पर दिखाया गया था. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि प्रोडक्शन के लिए तैयार Mahindra Vision S, Scorpio फैमिली का हिस्सा बन सकती है.
कैसा होगा SUV का डिजाइन?
Vision S कॉन्सेप्ट के फ्रंट में कंपनी का खास Twin Peaks लोगो दिया गया है, जिसके दोनों तरफ तीन-तीन वर्टिकल LED लाइट्स हैं. इसमें उल्टे L शेप के हेडलैंप, रडार यूनिट और पार्किंग सेंसर्स के साथ स्पोर्टी बंपर, उभरा हुआ बोनट और पिक्सल शेप के फॉग लैम्प मिलते हैं. साइड से देखने पर यह SUV ऑफ-रोड के लिए तैयार दिखती है. इसमें ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस, दरवाजों और व्हील आर्च के नीचे भारी क्लैडिंग, 19-इंच के बड़े टायर, रेड कैलिपर्स के साथ डिस्क ब्रेक, दाईं ओर जरी कैन और कर्ब साइड पर स्टेप लैडर दिया गया है. इनमें से कुछ डिजाइन एलिमेंट्स प्रोडक्शन मॉडल में हटाए जा सकते हैं या एक्सेसरी के तौर पर दिए जा सकते हैं. पीछे की तरफ इसमें उल्टे L शेप की टेललाइट्स, पिक्सल लाइट्स वाला रियर बंपर और टेलगेट पर लगा स्पेयर व्हील मिलता है। Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई SUV, Tata Sierra से भी होगा सीधा मुकाबला
कब लॉन्च होगी SUV?
केबिन के अंदर Mahindra Vision S कॉन्सेप्ट में नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिसके बीच में VISION S लिखा है. इसमें NU UX सॉफ्टवेयर के साथ सेंट्रल टचस्क्रीन, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पैनोरमिक सनरूफ और सीट्स, डोर ट्रिम्स व डैशबोर्ड पर ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलती है. इस कॉन्सेप्ट में फ्यूल कैप दिया गया है, जो यह दिखाता है कि इसमें ICE पावरट्रेन है. Mahindra की Creta को टक्कर देने वाली SUV पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में आ सकती है. प्रोडक्शन के लिए तैयार Mahindra Vision S के 2027 में लॉन्च होने की उम्मीद है। Creta को टक्कर देने आ रही Mahindra की नई SUV, Tata Sierra से भी होगा सीधा मुकाबला