Breaking
13 Oct 2024, Sun

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच और लगेंगे

images 1 9

पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच और लगेंगे। पश्चिम मध्य रेल द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रानी कमलापति से गया एवं जबलपुर से गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच और लगाएं जा रहे हैं। प्रतीक्षा सूची को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। एक शयनयान श्रेणी का अतिरिक्त कोच बढ़ जाने के बाद अब यह स्पेशल ट्रेन कुल 24 कोचों के साथ चलेगी।

यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति से गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 21.09.2024, 26.09.2024,एवं 01.10.2024 को (कुल तीन सेवाएं) और गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर से गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 23.09.2024 एवं 28.09.2024 को (कुल दो सेवाएं) शयनयान श्रेणी के एक अतिरिक्त कोच लगेंगे।

यात्री पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों के बढ़े हुए अतिरिक्त कोचों की सुविधा का लाभ उठाए।

 

इसे भी पढ़ें-  नन्हे सनशाइनर्स ने एन्जॉय किया 'गरबा' उत्सव

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता