katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

पुलिस अधीक्षक जबलपुर आदित्य प्रताप सिंह की पहल पर विदेशी मूल की वृद्ध महिला की हुई वतन वापसी

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह की पहल पर विदेशी मूल की वृद्ध महिला की हुई वतन वापसी

...
  1. भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाने आयीं थीं भारत, लगा रही थीं हीलिंग कैंप
  2. पिछले 1 वर्ष से जबलपुर के बरगी कस्बे में रह रही थीं किराये के मकान में
  3. वीजा की अवधि खत्म होने एव आर्थिक तंगी की वजह से नहीं जा पा रहीं थीं वापस अपने वतन

कटनी। थाना प्रभारी बरगी श्री कमलेश चौरिया ने बताया कि न्यू जर्सी यूनाइटेड स्टेट अमेरिका निवासी बुजुर्ग महिला श्रीमती वेनेजा आनंदा उम्र 65 वर्ष टूरिस्ट वीजा पर सन 2019 में भारत आकर भारत में विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिक जानकारी जुटाकर हीलिंग कैंप लगाती थी जो विगत करीब 1 वर्ष से बरगी कस्बे में किराए के मकान में रह रही थी, जिनका जुलाई 2024 में वीजा एक्सपायर हो गया था, आर्थिक तंगी के कारण वतन वापसी हेतु सक्षम न होने से अमेरिकन दूतावास से लगातार संपर्क कर रही थी, जानकारी लगने पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.) द्वारा पहल करते हुये अधिकारियों को नियमानुसार कार्यवाही कर वतन वापसी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती सोनाली दुबे, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री सुनील नेमा , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री भगत सिंह गोठरिया के द्वारा सभी आवश्यक कर्यवाहियॉ प्राथमिकता के आधार पर करते हुये श्रीमति वेनेजा आनंदा का एक्जिट परमिट बनवा कर फ्लाइट की टिकिट करा कर चौकी प्रभारी बरगी नगर उप निरीक्षक श्रीमति सरिता पटेल, आरक्षक विपुल एवं मयंक के साथ श्रीमति वेनेजा आनंदा को न्यू दिल्ली भिजवाकर, आज दिल्ली एयरपोर्ट से न्यू जर्सी वतन के लिए रवाना किया गया।

इसे भी पढ़ें-  हिंदू मंदिर में आगजनी की घटना को लेकर बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन
 

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button