Latest
25 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी सेन जयंती, पुरानी बस्ती के शिव श्रीवास पंचायत मंदिर में शुरू हुईं तैयारियां

कटनी। आगामी 25 अप्रैल, शुक्रवार को संत शिरोमणि सेन महराज की 725वीं जयंती धूमधाम से मनाए जाने जिला सेन समाज के द्धारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। सेन जयंती को धूमधाम से मनाने पुरानी बस्ती डॉ.सन्नमुख दास गली स्थित शिव श्रीवास पंचायत मंदिर में तैयारियां की जा रही हैं। जिला सेन समाज के अध्यक्ष गोविंद सेन ने बताया कि आगामी 25 अप्रैल शुक्रवार को कार्यक्रमों की शुरूआत प्रात:10 बजे संत शिरोमणि सेन महराज के अभिषेक, पूजन व हवन से होगी। इसके बाद प्रसाद वितरण व भजनों का भी कार्यक्रम मंदिर परिसर में रखा गया है। जिला सेन समाज ने शहर के सभी स्वजातीय बंधुओं से सेन जयंती पर आयोजित धार्मिक आयोजन में पहुंच कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।