Latest

Sambal Yojna: संबल योजना की राशि में रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Sambal Yojna: संबल योजना की राशि में रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Sambal Yojna: संबल योजना की राशि में रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार। जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनर की ग्राम पंचायत छूदा के रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त रीवा की पुलिस ने ट्रैप किया है। यह कार्रवाई शुक्रवार को हुई है। ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपित के निवास ग्राम पंचायत छूदा में कार्रवाई की गई है।

Sambal Yojna: संबल योजना की राशि में रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

  • राजेश सिंह कंबर पुत्र स्व. हरिनाम सिंह (27) निवासी छूदा ने आवेदन देकर शिकायत किया था कि उसके पिता की मृत्यु हो जाने पर संबल योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
  • रोजगार सहायक चंद्र प्रकाश गुप्ता ने उसकी मां के खाते में राशि स्थानांतरित करने बदले तीस हजार रुपए बतौर रिश्वत मांग किया है।
  • इसके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने के लिए समग्र आईडी बनवाने के बदले में 3500 रुपये रिश्वत की मांग की गई है। शिकायत का पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा द्वारा सत्यापन कराया गया।
  • इस दौरान पाया गया कि रोजगार सहायक ने 33,500 रुपए रिश्वत मांगी है।
  • इसके बाद 25 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक ने टीम भेजकर आरोपित चंद्रप्रकाश गुप्ता को उसके निवास ग्राम से 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।
  • पहली किश्त लेते हुए रोजगार सहायक को पकड़ लिया गया है।
  • ट्रैप करने वाली टीम में निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया के साथ एस आर मरावी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। Sambal Yojna: संबल योजना की राशि में रिश्वत मांगने वाला अधिकारी रंगे हाथों गिरफ्तार

Back to top button