Breaking
9 Nov 2024, Sat

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसा:7 ट्रेनें बदले रूट, 19 ट्रेनें रद्द ; रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नंबर

...

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस हादसा:7 ट्रेनें बदले रूट, 19 ट्रेनें रद्द ; रेलवे ने जारी की हेल्पलाइन नंबर। मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस तमिलनाडु के कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई और कई डिब्बे पटरी से उतर गए. मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. हादसे के बाद दो ट्रेनें कैंसिल की गई हैं. दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के सभी यात्रियों को EMU से चेन्नई सेंट्रल ले जाया जा रहा है. उन्हें चेन्नई से दूसरी ट्रेन के जरिए गंतव्य तक भेजा जाएगा।

हादसा शुक्रवार की रात कावराईपेट्टई स्टेशन पर हुआ. हादसे में 19 यात्री घायल हुए हैं. उन्हें इलाज के लिए चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों को देखने के लिए तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन अस्पताल पहुंचे. रेलवे ने हादसे को साजिश मानते हुए इसकी जांच NIA को सौंपी है. रेलवे ने CRS जांच के भी आदेश दिए हैं.

इन ट्रेनों का बदला गया रूट

  • ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-अलाप्पुझा ट्रेन का रूट डायवर्ट कर इसे नायडूपेट्टा, सुलुरुपेट्टा, डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और अराक्कोनम में रुकते हुए रेनिगुंटा-मेलपक्कम-कटपाडी के रास्ते भेजा गया है. यह ट्रेन 10 अक्टूबर सुबह 11.35 बजे धनबाद से रवाना हुई थी.
  • ट्रेन नंबर 02122 जबलपुर-मदुरै सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को मेलपक्कम-चेंगलपट्टू के रास्ते जाएगी. रूट बदलने की वजह से यह ट्रेन चेन्नई एग्मोर और ताम्बरम में नहीं रुकेंगी. इसे 10 अक्टूबर को शाम 4.25 बजे जबलपुर से रवाना की गई थी.
  • ट्रेन नंबर 12621 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तमिलनाडु एक्सप्रेस का रास्ता बदलकर अरक्कोणम-रेनिगुंटा से विजयवाड़ा किया गया है. यह ट्रेन 11 अक्टूबर की रात 10 बजे रवाना हुई थी.
  • ट्रेन नंबर 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस को मेलापलायम-अरक्कोणम-रेनिगुंटा के रास्ते भेजा जा रहा है. यह ट्रेन 11 अक्टूबर की सुबह07.15 बजे एर्नाकुलम से रवाना हुई थी.
 

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि