Latest

विधायक संदीप जायसवाल की माता श्रीमती सरोज बाई जायसवाल का देहावसान

कटनी। मुडवारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीप जायसवाल, संजय जायसवाल, शैलेश जायसवाल की पूज्य माताजी एवं सिद्धार्थ जायसवाल, श्रेयांश जायसवाल, सरांश जायसवाल, शिवांश जायसवाल की दादी मां श्रीमती सरोज बाई जायसवाल पति स्वर्गीय श्री श्रीप्रसाद जायसवाल का लंबी बीमारी से आज सायं देहावसान हो गया, वे 86वर्ष की थी। अंतिम यात्रा कल 06 अप्रैल 25 रविवार को दोपहर 12 बजे निज निवास गुरूनानक वार्ड से नदी पार मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी, जहां अंतिम संस्कार किया जायेगा। श्रीमति सरोज बाई जायसवाल के देहावसान की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही विधायक निवास पर शुभचिंतकों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों का तांता लग गया लोगों ने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।

Back to top button