FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

MP Board Topper List 2025: रिजल्ट जारी, जानें जिलेवार टॉपर्स और पासिंग स्टैटिस्टिक्स

MP Board Topper List 2025: रिजल्ट जारी, जानें जिलेवार टॉपर्स और पासिंग स्टैटिस्टिक्स

MP Board Topper List 2025: रिजल्ट जारी, जानें जिलेवार टॉपर्स और पासिंग स्टैटिस्टिक्स एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 घोषित कर दिया गया है. स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in, mpbse.nic.in और mponline.gov.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एमपी बोर्ड 10वीं की टॉपर प्रज्ञा जायसवाल और 12वीं की टॉपर प्रियल द्विवेदी हैं. एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एमपी बोर्ड 10वीं में 1,91,354 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं.

इस साल कुल 16.6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा दी थी (MP Board 10, 12 Result 2025). एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल के माता-पिता टीचर हैं. एक अन्य टॉपर प्रांजल की मां परीक्षाओं के दौरान बीमार हो गई थीं. बेटे ने घर की सफाई और खाना बनाते हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी की और टॉपर लिस्ट में जगह भी बनाई. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में फेल होने वाले स्टूडेंट्स जून में फिर से परीक्षा दे पाएंगे.

MAY 6, 2025
11:41 IST
MP Board 12th Topper Interview 2025 LIVE: डॉक्टर नहीं बनना चाहती है बायोलॉजी की टॉपर
MP Board 12th Topper Interview 2025 LIVE: एमपी के दमोह की गार्गी अग्रवाल ने प्रदेश में बायोलॉजी स्ट्रीम में टॉप किया है. इस विषय से पढ़ाई करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने का सपना देखते हैं लेकिन गार्गी अग्रवाल के साथ ऐसा नहीं है. एमपी बोर्ड 12वीं बायोलॉजी स्ट्रीम की टॉपर गार्गी अग्रवाल फैशन डिजाइनर बनना चाहती हैं. उन्होंने News18 से बातचीत में बताया कि उन्होंने यूंही बायोलॉजी विषय ले लिया था, इसमें खास दिलचस्पी नहीं है. हालांकि मौका मिला तो वह डॉक्टर के अलावा अन्य ऑप्शन एक्सप्लोर कर सकती हैं.

MAY 6, 2025

MP Board Intermediate Result 2025 Agriculture LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं कृषि टॉपर लिस्ट

1 हरिओम साहू, छिंदवाड़ा, 486/500
2. साकेत दुबे, नरसिंहपुर, 484/500
2. रघुवीर गौतम, डिंडोरी, 484/500
3. प्रियंका रावत, शिवपुरी, 481/500
4.अक्षय खरे, निवाड़ी, 480/500
4 जयदीप कछाया, खंडवा, 480/500
4. फिजा खान, बालाघाट, 480/500
5. स्नेहा ओझा, शिवपुरी, 479/500

शिक्षकों की बेटी हैं प्रज्ञा जायसवाल
MP Board 10th Topper Pragya Jaiswal Story: मध्यप्रदेश बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं में ग्लोरियस पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रज्ञा जायसवाल ने टॉप किया है. उनके पिता श्री विनय कुमार जायसवाल शासकीय उच्चतर माध्यमिक में शिक्षक और मां श्रीमती शशिकला जायसवाल उच्च.माध्यमिक शिक्षिका हैं.

MP Board 12th Topper School 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं टॉपर ने कहां से की पढ़ाई

MP Board 12th Topper School 2025 LIVE: सतना की प्रियल द्विवेदी ने मैथ्स-साइंस में 500 में से 492 नंबर हासिल कर प्रदेश में टॉप किया है. वह कन्या शासकीय उमा विद्यालय, अमरपाटन की स्टूडेंट हैं. सतना के हर्ष पांडेय ने 479 नंबर के साथ साइंस स्ट्रीम में सेकंड पोजिशन बनाई है. निवाड़ी के दिव्य संस्कार शिक्षण संस्थान के अक्षय खरे कृषि समूह में 480 अंक पाकर चौथे स्थान पर हैं. पीथमपुर के श्री कृष्ण प्रताप सिंह साइंस में प्रदेशभर में 5वें नंबर पर रहे हैं.

MP Board 10th Topper 2025: इंजीनियर बनना चाहती हैं सुहानी

MP Board 10th Topper 2025: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट में शामिल उज्जैन की सुहानी प्रजापति इंजीनियर बनना चाहती हैं. वह सफलता का श्रेय अपने पिता उत्तम प्रजापति, मम्मी सविता प्रजापति और गुरु को देती हैं. वह रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करती थीं और मोबाइल पर कम समय देती थीं. सुहानी 11वीं में मैथ्स विषय से पढ़ाई करेंगी. उन्हें कराटे का काफी शौक है.

MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट
MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025

पंजीकृत: 8,10,019
अनुपस्थित: 5087
उपस्थित: 8,04,932
रद्द: 125
रोका गया: 39
परिणाम घोषित: 8,04,768
पास: 6,13,414
पास प्रतिशत: 76.22 प्रतिशत
असफल: 1,91,354

MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट
MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट नीचे चेक कर सकते हैं-

पंजीकृत: 6,04,402
अनुपस्थित: 1,828
उपस्थित: 6,02,574
रद्द: 559
रोका गया: 64
परिणाम घोषित: 6,01,951
पास: 4,48,807
पास प्रतिशत: 74.48 प्रतिशत
असफल: 1,53,144

MP Board 12th Arts Topper 2025: एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स टॉपर लिस्ट 2025 नीचे चेक कर सकते हैं.

अंकुर यादव
नंबर- 489/500
शहर: रीवा

आर एन पांडे
शहर: रीवा
नंबर- 488/500

अभिषेक मिश्रा
नंबर- 488/500
शहर: रीवा

हिना देवी
शहर: शहडोल
नंबर- 488/500

अर्चना अरिह्वार
शहर: विदिशा
नंबर- 487/500

रंजित पटेल
नंबर- 486/500
शहर: पन्ना

दिव्यांशी भदौरिया
शहर: रीवा
नंबर- 486/500

वैदेही मंडलोई
नंबर- 486/500
शहर: इंदौर

अंश शर्मा
शहर: विदिशा
नंबर- 485/500

निखिल कुमार पांडे
नंबर: 485/500
शहर- भोपाल

 

प्रज्ञा जायसवाल (सिंगरौली)- 500/500
आयुष दिवेदी (रीवा)- 499/500
शैजाह फातिमा (जबलपुर)- 498/500
मानसी साहू (सीधी)- 497/500
सुहानी प्रजापति (उज्जैन)- 497/500
शिवम पांडे (सतना)- 497/500
अंजली शर्मा (रीवा)- 497/500
सुम्बुल खान (सागर)- 496/500
तरन्नुम रंगरेज (दमोह)- 496/500
अनिमेष वर्मा (रीवा)- 496/500
अनुराग कुमार साहू (सिंगरौली)- 496/500
प्राची कौरव (नरसिंगपुर)- 496/500

MP Board 10 12 Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट में 10वीं का पास प्रतिशत 76.22 फीसदी और 12वीं का 74.28 फीसदी रहा है. 2025 का रिजल्ट बीते साल की अपेक्षा बेहतर दर्ज किया गया है. इस साल सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

 

1- सिंगरौली की प्रज्ञा जायसवाल, 500 अंक
2- रीवा के आयुष द्विवेदी, 499 अंक
3- जबलपुर की शैजाह फातिमा, 498 अंक

MPBSE MP Board Exam 2025 LIVE: जून में फिर से होगी एमपी बोर्ड परीक्षा

MPBSE MP Board Exam 2025 LIVE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जो छात्र असफल हुए हैं, उनका साल खराब नहीं होगा. वे यह समझें कि यह आखिरी मौका नहीं है. वे साल में दो बार एग्जाम दे सकेंगे. 17 जून से एमपी बोर्ड परीक्षा दोबारा होगी.

MP Board 10th Topper List 2025: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट जारी
MP Board 10th Topper List 2025: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2025

प्रज्ञा जायसवाल रैंक 1
आयुष दिवेदी रैंक 2
शैजाह फातिमा रैंक 3
मानसी साहू रैंक 4
सुहानी प्रजापति रैंक 5

MP Board 10th Topper 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल ने किया कमाल
MP Board 10th Topper 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं टॉपर प्रज्ञा जायसवाल की मार्कशीट
इंग्लिश- 100
हिंदी- 100
संस्कृत- 100
मैथ्स- 100
साइंस- 100
सोशल साइंस- 100

MPBSE MP Board Result 2025 Live: सरकारी स्कूलों ने प्राइवेट को पछाड़ा
MPBSE MP Board Result 2025 Live: मध्यप्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने रिजल्ट जारी करते हुए कहा कि इस बार प्राइवेट की तुलना में शासकीय विद्यालय अव्वल रहे. सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट की तुलना में बेहतर रहा है.

MP Board Result 2025 LIVE: फेल होने वाले स्टूडेंट्स न हों परेशान
MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड कक्षा 10 और कक्षा 12 के परिणाम घोषित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले साल से एमपी बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित होगी. हालांकि, एमपी पीआरओ ने उल्लेख किया था कि वे 6 महीने के भीतर परीक्षा आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, संभवतः जुलाई-अगस्त के आसपास यह परीक्षा आयोजित हो सकती है. लेकिन समय सीमा पर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस साल भी फेल होने वाले स्टूडेंट्स परेशान न हों. उन्हें पास होने के लिए दूसरा मौका दिया जाएगा.

MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड रिजल्ट कहां तुरंत चेक करें?
MP Board ResulT 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

MP Board 10th 12th Result LIVE: बेटियों ने तोड़ दिया हर रिकॉर्ड
MP Board 10th 12th Result LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के कुल 212 टॉपर्स में से 144 बेटियां हैं.

MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत
MPBSE MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में बीते 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है. इस साल 76.42 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल यानी 2024 में एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 58.10 फीसदी रहा था.

MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं में 60 प्रतिशत अंक आने पर क्या होगा?
MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 12वीं परीक्षा में फर्स्ट डिवीजन हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कई स्कॉलरशिप योजनाएं हैं.

Mohini Ekadashi 2025: इस दिन भगवान विष्णु को लगाएं ये खास भोग, होगी हर मनोकामना पूर्ण!

Back to top button