FEATUREDLatestअंतराष्ट्रीयराष्ट्रीय

CM से PM तक: 25 साल पुरानी तस्वीरों में खुलती है मोदी-पुतिन की खास केमिस्ट्री

CM से PM तक: 25 साल पुरानी तस्वीरों में खुलती है मोदी-पुतिन की खास केमिस्ट्री

CM से PM तक: 25 साल पुरानी तस्वीरों में खुलती है मोदी-पुतिन की खास केमिस्ट्री। रूस और भारत की कूटनीति और रिश्तों पर कहा जाता है कि दोनों देशों के संबंध दो सभ्यताओं का यकीन हैं. इस रिश्ते में एक और दिलचस्प परत है।

CM से PM तक: 25 साल पुरानी तस्वीरों में खुलती है मोदी-पुतिन की खास केमिस्ट्री

वो है पीएम मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की केमिस्ट्री. इसकी शुरुआत आज से करीब 25 साल पहले 2001 में मॉस्को में हुई थी. तब देश में अटल सरकार थी और मोदी गुजरात के मुखिया थे।

वो तस्वीरें जहां शुरू हुई कहानी

साल 2001, देश में NDA की सरकार थी. अटल बिहारी वाजपेयी रूस के आधिकारिक दौरे पर थे. उनके साथ गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी थे. अब जब पुतिन भारत दौरे पर आ रहे हैं ऐसे में मोदी से जुड़ी उनकी यादें फिर से ताजा हो गई हैं. तस्वीरों में आप नरेंद्र मोदी की मॉस्को के सरकारी समारोहों में मौजूदगी देख सकते हैं. ये तस्वीरें बताती हैं कि नरेंद्र मोदी और रूस के रिश्तों की नींव उनके प्रधानमंत्री बनने से काफी पहले की है।

 

अटल का यकीन और एक फ्रेम में मोदी-पुतिन

मोदी अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उस समय रूस पहुंचे थे जब व्लादिमीर पुतिन को रूस के राष्ट्रपति बने कुछ ही महीने हुए थे. ये तस्वीर ये भी बताती है कि तब के गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को कितना गहरा विश्वास था. यही वह दौरा था जहां नरेंद्र मोदी और पुतिन पहली बार एक फ्रेम में आए।

वाजपेयी का विजन और मोदी की सीख

साल 2001 का वह दौरा महज औपचारिकता नहीं था, वाजपेयी रूस और भारत साझेदारी को नए दौर में ले जा रहे थे. रक्षा सहयोग को नया स्वरूप मिल रहा था. अंतरिक्ष कार्यक्रमों पर चर्चा चल रही थी. ऊर्जा सुरक्षा पर बातचीत की शुरुआत थी. इन सबसे अहम भरोसेमंद राजनीतिक रिश्ता था. फिर 2014 के बाद इस रिश्ते का नया अध्याय शुरू हुआ।

 

नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो पुतिन उन पहले नेताओं में थे जिन्होंने उन्हें बधाई दी. इसके बाद मोदी और पुतिन ने मिलकर रिश्ते को ऐसे स्तर पर पहुंचाया जहां रक्षा खरीद पर भरोसा, S-400 जैसी रणनीतिक साझेदारी और ऊर्जा खासकर विशेषकर रूसी तेल और गैस पर नई कहानी लिखी गई. इसके साथ ही G20, BRICS, SCO जैसे वैश्विक मंचों पर करीबी तालमेल बना।CM से PM तक: 25 साल पुरानी तस्वीरों में खुलती है मोदी-पुतिन की खास केमिस्ट्रीScreenshot 20251204 170739 Chrome Screenshot 20251204 170733 Chrome

CM से PM तक: 25 साल पुरानी तस्वीरों में खुलती है मोदी-पुतिन की खास केमिस्ट्री
CM से PM तक: 25 साल पुरानी तस्वीरों में खुलती है मोदी-पुतिन की खास केमिस्ट्री

Back to top button