विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में दिखाए तीखे तेवर, जल जीवन मिशन योजना के अधूरे काम करने वालों पर कार्रवाई की मांग
विधायक संजय पाठक ने विधानसभा में दिखाए तीखे तेवर, जल जीवन मिशन योजना के अधूरे काम करने वालों पर कार्रवाई की मांग

जल जीवन मिशन की जांच के लिए भोपाल से आएगी टीम, कलेक्टर अब जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सदन को किया आश्वस्त
जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों एवं अन्य लोगों पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही करने का अधिकार देने की मांग
गलत डीपीआर,अधिकारियों ठेकेदारों का कारनामा आधे गांव में पहुंचा ही नहीं पानी,प्राइवेट बोर से जोड़ भरी जाती है टंकी भोपाल की टीम करे जांच विधानसभा में उठा था मुद्दा
कटनी। आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक ने जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल हर घर जल योजना में अधिकारियों एवं ठेकदारों द्वारा कार्यों में की जा रही अनिमित्ता का मुद्दा उठाया उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की मंत्री श्रीमती संपतिया उईके से विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से जानना चाहा कि विजयराघवगढ़ विधानसभा के ग्राम पंचायत खलवारा, परसवारा सहित अन्य ग्रामों में अधूरी योजनाओं को सरपंचों सचिव को हेंडोवर किए जाने का मुद्दा उठाया।
उन्होंने सदन में बताया कि ये योजना हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है पर अधिकारियों द्वारा गलत डीपीआर बनाने एवं ठेकेदारों द्वारा गांव के एक बहुत बड़े हिस्से में लाइन नहीं बिछाई गई है
जिससे सभी लोगों तक योजना का लाभ नहीं पहुंचा है ग्राम पंचायत खलवारा में शासकीय की जगह प्रायवेट बोर से टंकी को जोड़ दिया गया है जल क्षमता का शासकीय बोर किया ही नहीं जिससे टंकी को भरा जा सके।
फिर भी अधिकारियों एवं ठेकदारों द्वारा पंचायत को योजना पूर्ण बताकर हेंडोवर कर दी गई ।प्रश्न के उत्तर में विभागीय मंत्री की अनुपस्थिति में संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस तरह की जानकारी होने से इंकार करते हुए हुए बताया कि जिन योजनाओं में समस्त घरों में पानी नहीं मिल रहा उन्हें पुनरीक्षित कर दिया गया है।
इस पर श्री संजय पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 75 वर्षों के इतिहास में हर घर तक जल पहुंचाने की सबसे महत्वपूर्ण बड़ी योजना चलाई है श्री नरेंद्र मोदी का सपना है हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचे पर अधिकारियों ने गलत जानकारी भेजी है मैं चाहता हूं भोपाल से वरिष्ठ अधिकारी या कमेटी जाकर जांच करें।
मैं जलजीवन मिशन में गड़बड़ी करने वाले ठेकेदारों एवं अन्य लोगों पर कार्यवाही करने का अधिकार जिला कलेक्टर को देने की मांग करता हूं।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि कलेक्टर जनप्रतिनिधियों के समक्ष बैठक बुलाकर हर विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा करेंगे इसके पूर्व भोपाल से जांच के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी भी जाएगा।