Latestमध्यप्रदेश

विधायक संजय पाठक ने जिला कलेक्टर से विजयराघवगढ़ विधानसभा के गांवों में खड़ी फसलों पर हुई ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे कराने का किया आग्रह

कटनी । पिछले दो दिनों से संपूर्ण कटनी जिले सहित विजयराघवगढ़ विधानसभा के गांवों में हो रही बरसात के बाद आज कई गांव में शुक्रवार दोपहर चार बजे से बारिश शुरू हुई और उसके बाद ओले गिरने लगे। करीब आधे घंटे तक लगातार ओलावृष्टि होती रही। इससे खेतों में खड़ी गेहूं और चना की फसलों को नुकसान होने की संभावना बढ़ गई है। विधायक संजय पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ज़िला कलेक्टर से मैंने बात करके आग्रह किया है कि कल सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार RI पटवारी सहित SDM और पूरा राजस्व का अमला ओला प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करें।

ओला प्रभावित किसान भाइयों की दुख और पीड़ा के समय मैं पूरी तरह से किसानों के साथ हूँ और हर संभव सहायता मान॰ मुख्यमंत्री जी से देने का भी आग्रह किया है।

श्री पाठक ने बताया कि मुख्य मंत्री जी ने आश्वस्थ किया है कि ओला प्रभावित किसानों की हर तरह से मदद की जायेगी।

क्षेत्रीय किसानों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा नुकसान की सूचना दिए जाने के बाद विधायक संजय पाठक द्वारा देर शाम जिला
कलेक्टर दिलीप कुमार यादव से फोन पर चर्चा करते हुए विधानसभा के विजयराघवगढ़ एवं बरही तहसील के देवराकलां , टीकर,कुसमा, बम्होरी, कारीतलाई,लखनपुरा, चरी, दुर्जनपुर ,कांटी, पौनिया, देवसरी इंदौर ,सिनगौड़ी सहित बरही के आसपास के गांवों में पानी के साथ ओलावृष्टि हुई है गांवों में ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से हुए खड़ी फसलों के नुकसान का सर्वे करते हुए फील्ड अमले से तत्काल आरंभ कराने का आग्रह किया ।

उन्होंने बाद में फोन पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने ओलावृष्टि को लेकर अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि जो भी किसान, ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से प्रभावित हुआ है, उसका सर्वे गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ किया जाए तथा किसानों को उचित राहत राशि तत्काल उपलब्ध कराई जाए।

Back to top button