Microsoft Server Thapp: स्टॉक एक्सचेंज, बैंकिंग सेक्टर, एयरलाइंस, सहित यह सभी सेवाएं ठप्प, सबसे बड़े आईटी संकट में सारी दुनिया; माइक्रोसॉफ्ट सर्वर बना कारण
Microsoft Server Thapp: स्टॉक एक्सचेंज, बैंकिंग सेक्टर, एयरलाइंस, सहित यह सभी सेवाएं ठप्प, सबसे बड़े आईटी संकट में सारी दुनिया; माइक्रोसॉफ्ट सर्वर बना कारण
Microsoft Server Thapp: स्टॉक एक्सचेंज, बैंकिंग सेक्टर, एयरलाइंस, सहित यह सभी सेवाएं ठप्प, सबसे बड़े आईटी संकट में सारी दुनिया; माइक्रोसॉफ्ट सर्वर कारण बना है। बताया जा रहा है कि ग्लोबल एरिया में विमान सेवाएं प्रभावित हुई हैं। माइक्रो सॉफ्ट ने बताया कि यह क्राउड सिक्योरिटी सिस्टम के कारण हुआ है।
हवाई यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई हैदरअसल, शुक्रवार को दुनियाभर के एयरलाइन सर्वर ठप हो गए। भारत में भी यह समस्या देखने को मिली हे। बताया गया कि वेब चेक इन में यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इधर, बर्लिन एयरपोर्ट से उड़ानें बंद कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो और अकासा एयरलाइन की सेवाएं भी प्रभावित हुई है। स्पाइसजेट ने आधिकारिक तौर पर सर्वर में खराबी की पुष्टि की है। विमान सेवा कंपनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है। ‘हम वर्तमान में अपने सेवा प्रदाता के साथ तकनीकी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिससे बुकिंग, चेक-इन और बुकिंग कार्यात्मकताओं को प्रबंधित करने सहित ऑनलाइन सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।’