Breaking
13 Oct 2024, Sun

महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मेयर इन काउंसिल की बैठक

IMG 20240927 WA0021

कटनी-महापौर प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में आज  मेयर इन काउंसिल की बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न प्रस्तावों आउटसोर्स के माध्यम से श्रमिकों के नियोजन,जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक डामलीकरण, सी.सी. नाली निर्माण, पेवर ब्लाक फ्लोरिंग आदि कार्य,ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी योजनान्तर्गत चिन्हित ट्रांसपोर्टर्स एवं नगर निगम कटनी (द्वारा आयुक्त) के मध्य निष्पादित पट्टा अनुबंध की विभिन्न शर्तों एवं प्रावधानों का उल्लघंन करने वाले ट्रांसपोर्टर्स का पट्टा अनुबंध निरस्त करने एवं निकाय द्वारा अधिपत्य प्राप्त किये जाने,आई.एच.एस.डी.पी. योजनान्तर्गत निर्मित भवनों के आवंटन हेतु हितग्राहियों की चयन सूची के अनुशंसा,नगर निगम सीमान्तर्गत कटनी नदी पर निर्मित बैराज के हाइड्रोलिक गेट्स की रिपेयरिंग एवं मेंन्टेनेन्स किये जाने,एल.ई.डी स्ट्रीट लाइट 90 वॉट कय हेतु जारी अल्पकालीन निविदा सूचना की पुष्टि एवं निकाय के लोक परिवहन के कार्यों हेतु नियुक्ति चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर की संविदा अवधि में वृद्धि किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

उक्त बैठक में निगमाध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त शिशिर गेमावत, एमआईसी सदस्य बीना बैनर्जी, तुलसा गुलाब बेन, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, अवकाश जायसवाल, शशिकांत तिवारी, एड.सुरेंद्र गुप्ता, उपायुक्त पी.के अहिरवार, प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा,राहुल जाखड़, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, सहा.यंत्री सुनील सिंह,अनिल जायसवाल, प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, उपयंत्री अश्वनी पांडेय, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, प्र.कार्यालय अधीक्षक नागेंद्र पटेल, सिटी मिशन मैनेजर यश रजक एवं निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता