Kenya Finance Bill: फाइनेंस बिल के विरोध में केन्या में बवाल, प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, अब तक 10 की मौत
Kenya Finance Bill: फाइनेंस बिल के विरोध में केन्या में बवाल, प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, अब तक 10 की मौत

Kenya Finance Bill: फाइनेंस बिल के विरोध में केन्या में बवाल, प्रदर्शनकारी संसद में घुसे, अब तक 10 की मौत। केन्या में टैक्स बढ़ाने वाले फाइनेंस बिल के विरोध में प्रदर्शनकारी मंगलवार को संसद में घुस गए. यहां उपद्रवियोंं ने जमकर उत्पात मचाया. संसद के एक हिस्से में आग भी लगा दी. प्रदर्शनकारियों का गुस्सा देख सांसद सदन छोड़कर भाग गए. इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच कई झड़पें हुईं थीं. अब तक इन झड़पों में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए.।
केन्या की सरकार ने ब्रेड पर 16 प्रतिशत और मोटर वाहनों पर 2.5 प्रतिशत वैट लगाया है. इसी के विरोध में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. मंगलवार को नेरोबी में ये प्रदर्शनकारी जबरदस्ती संसद में घुस गए. यहां प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन के एक हिस्से में आग भी लगा दी. प्रदर्शनकारियों में संसद में घुसते ही सभी सांसद सदन से भाग गए.
संसद में बिल पास होते ही भड़के लोग
केन्या में मंगलवार को लोग एकदम से उस वक्त भड़क गए जब उन्हें यह खबर मिली कि संसद में बिल पेश हो गया है. इसके बाद प्रदर्शनकारी अचानक बेकाबू हो गए और संसद में घुस गए. गुस्साए लोगों ने संसद के एक हिस्से में आग लगा दी. इसके बाद सांसद वहां से निकल गए. कुछ सांसद प्रदर्शनकारियों के बीच फंसे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला.