katniLatestमध्यप्रदेश

Katni Rain छोटी नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा, सागर पुलिया, मंगल नगर, गायत्री नगर पुलिया पानी से लबालब

Katni Rain छोटी नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा, सागर पुलिया, मंगल नगर, गायत्री नगर पुलिया पानी से लबालब

...

Yashbharat.com Katni Rain कटनी में लगातार हो रही बारिश से चिंता बढ़ गई है। कई छोटी नदियों में जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है। उपनगरीय क्षेत्र छपरवाह से होकर गुजरी सिमरोल नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

 

कटनी में बाढ़ से निपटने जिला स्‍तरीय कन्‍ट्रोल रूम बना, इस नम्बर पर जानकारी देने की अपील

छपरवाह पर कटनी देवरीहटाई मार्ग पर नदी पर बना पुल वर्षों पुराना है, पुल के काफी नजदीक पानी पहुंच चुका है।
पुलिस व प्रशासन से आसपास के लोगों ने सतर्कता बरतने की अपील की है। उधर सागर पुलिया, गायत्री नगर, मंगल नगर पुलिया भी पानी से लबालब हो गई हैं। बीते 6 घण्टे से कटनी में बारिश ने मौसम विभाग के अलर्ट को सही साबित कर दिया है। अगले 24 घण्टे में भी कटनी में तेज बारिश का पूर्वानुमान है।

बताया गया कि पश्चिम बंगाल, झारखंड पर बना डिप्रेशन आगे बढ़ते हुए गहरे डिप्रेशन में बदल गया है और धीरे-धीरे एमपी की ओर बढ़ रहा है। अभी रीवा के ऊपर है पर कटनी में पिछले 2 घंटे से तेज पानी गिर रहा इस डी प डिप्रेशन के प्रभाव से ये पानी रात 2 बजे से सुबह 9 बजे तक बहुत तेज गिरने की संभावना है ।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button