katniLatest

Katni Breaking प्रेमी ने प्रेमिका की मां को मारी गोली, नाबालिग आरोपी की दबंगई के हैं चर्चे, पढ़ें पूरी स्टोरी

Katni Breaking प्रेमी ने प्रेमिका की मां को मारी गोली

...

Katni Breaking प्रेमी ने प्रेमिका की मां को मारी गोली। कटनी के स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र क़े ग्राम पड़वार मे आज सुबह करीब दस बजे नाबालिक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की माँ क़ो गोली मार दी है।

सूत्रों से मिली जानकारी क़े अनुसार ग्राम पड़वारा मे रह रहे नाबालिक प्रेमी प्रेमिका का कुछ समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। यह माँ से दूर रहे थे कुछ दिन पूर्व माँ का एक्सीडेंट हुआ जिनको देखने दोनों आये हुए थे तभी प्रेमिका की माँ द्वारा लड़की क़े रुक जाने बोला गया इसी बीच कहा सुनी मे लड़के ने अपनी प्रेमिका की माँ क़ो गोली मार दी जिससे गंभीर घायल हो गयी जिसे इलाज क़े जबलपुर ले जाया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है पूरा घटनाक्रम

बिना शादी के प्रेमी के साथ रह रही एक नाबालिक किशोरी को घर वापस ले जाने पहुंची उसकी मां पर बेटी के प्रेमी ने कट्टे से गोली मार दी। यह घटना रविवार सुबह लगभग 11 बजे स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार में घटित हुई। घायल महिला को पहले तो इलाज के लिए परिजन स्लीमनाबाद शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में सिहोरा ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  नि.शुल्क नेत्र शिविर में एक सैकड़ा मरीज हुए लाभान्वित, श्री गहोई वैश्य वनिता समिति के तत्वाधान में आयोजित हुआ विशाल नेत्र शिविर

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पड़वार निवासी एक नाबालिक युवक का प्रेम प्रसंग 35 वर्षीय शिल्पा राजपूत नामक महिला की बेटी से चल रहा था। कुछ समय से शिल्पा की बेटी अपने प्रेमी के घर पर ही रह रही थी। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले नाबालिक प्रेमी युवक का एक्सीडेंट हो गया था। आज सुबह जब शिल्पा अपनी बेटी को घर वापस ले जाने के लिए उसके घर पहुंची तो उसने प्रेमिका को वापस भेजने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और नाबालिक युवक ने अपनी प्रेमिका की मां शिल्पा राजपूत के ऊपर कट्टे से फायर कर दिया। गली शिल्पा के सीने के करीब लगी है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ करती है।

नाबालिक की दबंगई चर्चा का विषय

जिस नाबालिक युवक ने आज अपने प्रेमिका की मां पर कट्टे से फायर किया वह कम उम्र का होने के बावजूद क्षेत्र में अपनी दबंगई के लिए खासा चर्चित रहता है। बताया जाता है कि उसकी गुंडागर्दी के कारण ही शिल्पा की बेटी को उसने अपने घर में रख रखा है। आज जब वह अपनी बेटी को घर वापस ले जाने आई तो उसने महिला के ऊपर कट्टे से फायर कर दिया। नाबालिक के पास कट्टा कहां से आया यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है। घटना क़े बाद स्लीमनाबाद एस डीओपी अखिलेश गौर थाना प्रभारी अखिलेश दहिया सहित पुलिस बल मोके पर मौजूद रहाl

 

Show More
Back to top button