तीन दिवसीय प्रेसीडेंट कप टूर्नामेंट 19 जनवरी से, गौरव दिवस पर कैमोर नगर परिषद करेगी विधायक संजय पाठक के आतिथ्य में आयोजन

कैमोर। नगर परिषद कैमोर द्वारा गौरव दिवस के उपलक्ष्य में पिछली बार की तरह इस बार भी प्रेसीडेंट कप टूर्नामेंट का आयोजन आगामी 19 जनवरी से 21 जनवरी तक एवरेस्ट फुटबॉल ग्राउंड में किया जाना है। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व राज्यमंत्री क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक इस टूर्नामेंट के मुख्यातिथि होंगे।
नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा द्वारा उक्ताशय की जानकारी प्रदान करते हुए बताया की टूर्नामेंट आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा। इस बार टूर्नामेंट में अखिल भारतीय स्तर के व्हालीवाल सहित जिला स्तरीय शतरंज एवं कैरम स्पर्धा को भी शामिल किया जाएगा। अखिल भारतीय स्तर के व्हालीबाल टूर्नामेंट में अनेक प्रदेशो एवं महानगरों की टीमें हिस्सा ले रहीं
सीएमओ श्री शर्मा सहित नगर परिषद अध्यक्ष मनीष अजय शर्मा,उपाध्यक्ष संतोष केवट एवं पार्षदों ने नगर के खेल प्रेमियों से टूर्नामेंट के इस अयोजन को सफल बनाने की अपील की है।