jabalpur

Jabalpur Corona Update : जबलपुर में निकले एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, अहमदाबाद से है कनेक्शन

जबलपुर( आशीष शुक्ला )। आज शाम को मिली रिपोर्ट में 12 कोरोना पॉजिटिव है। जिसमे 12 पॉजिटिव में दो परिवार के 8 लोग और अहमदाबाद से आया हुआ मजदूर है।

ये पॉजिटिव मामलों में दो परिवारों के आठ लोग शामिल हैं । जबकि एक पॉजिटिव मिला व्यक्ति प्रवासी मजदूर है ।

चंदन कॉलोनी हुनमान मंदिर के पीछे रहने वाला 34 साल का यह व्यक्ति 8 मई को अहमदाबाद से जबलपुर आया था ।

एक परिवार तकी रजा कम्पाउंड नार्थ सिविल लाइन का निवासी है । इस परिवार के चार सदस्य पॉजिटिव पाये गये हैं । इनमें दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं ।

ये पूर्व में संक्रमित आये व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं । इसी तरह पंप हाउस के पास आजादनगर गोहलपुर निवासी परिवार के भी चार सदस्य पॉजिटिव पाये गये हैं ।

इनमें आठ बर्षीय बालक , दस वर्ष की बालिका तथा 52 वर्ष की महिला एवं 60 बर्षीय पुरुष शामिल हैं ।

ये पूर्व में संक्रमित पाई गई जबलपुर हॉस्पिटल की कर्मचारी के सम्पर्क में थ चाँदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवा शामिल है जिसकी माँ पूर्व में पॉजिटिव पाई गई थीं ।

इसी तरह अगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर में रहने वाले 57 और 61 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है । ये दोनों भी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में थे।

Back to top button