jabalpur
Jabalpur Corona Mid Day Update: आज फिर 3 पॉजिटिव, घमापुर और शास्त्री नगर में फैल रहा संक्रमण

जबलपुर (अपडेट@ आशीष शुक्ला)।
जबलपुर में आज दोपहर में आई कोरोना की रिपोर्ट में 3 पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट के अनुसार 286 कोरोनो संक्रमित हुईं । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली 40 सेम्पल की जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आये हैं।
पॉजिटिव पाये व्यक्तियों में एक चाँदमारी घमापुर निवासी 32 वर्षीय युवा शामिल है जिसकी माँ पूर्व में पॉजिटिव पाई गई थीं । इसी तरह अगस्टीन स्कूल के पास न्यू शास्त्री नगर में रहने वाले 57 और 61 वर्षीय व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है । ये दोनों भी पूर्व में पॉजिटिव पाये गये व्यक्ति के सम्पर्क में थे* । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 286 हो गई है ।