katniमध्यप्रदेश

मैरिज टूर परमिट पर बस मालिक कर रहा था यात्री ट्रेवल आग लगी तो हुआ खुलासा

मैरिज टूर परमिट पर बस मालिक कर रहा था यात्री ट्रेवल आग लगी तो हुआ खुलास

कटनी -कल कटनी से इंदौर जा रही एक यात्री बस क्रमांक MP-09-DW-0928 जैसे चण्डक चौक से गुजरी तो ओव्हर ब्रिज के पास अचानक बस से धुंआ निकलने लगा । बस से धुंआ निकलता देख चाण्डक चौक ड्यूटी पर उपस्थित यातायात स्टाफ सउनि0 संदीप बाल्मीकि,आरक्षक रत्नेश दुबे,सैनिक सुरेश तिवारी द्वारा तत्परता एवं सक्रियता दिखाते हुए अपनी जान की परवाह किये बिना बस के अंदर जाकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला एवं पुलिस कण्ट्रोल रूम तथा थाना प्रभारी यातायात श्री राहुल पाण्डेय को जरिये वायरलेस सेट के माध्यम से उक्त घटना के बारे में बताया तब थाना प्रभारी यातायात द्वारा अविलम्ब यातायात बल लेकर मौके पर उपस्थित होकर ओव्हर ब्रिज के दोनो ओर वाहनों को डायवर्ट किया गया ।

ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि न हो एवं आमजन को सुलभ यातायात उपलब्ध कराने के लिए ब्रिज के नीचे से एक एक करके वाहनों को निकाला गया । थाना प्रभारी यातायात द्वारा मौके पर उपस्थित होकर बस ड्रायवर से गाड़ी के आवश्यक दस्तावेज मांगे गये जिस पर पाया गया कि बस क्रमांक MP-09-DW-0928 का परमिट मैरिज फंक्शन टूर से संबंधित पाया गया किन्तु बस ड्रायवर बस का उपयोग यात्री बस के रूप में करता पाया गया एवं बस में सवार करीव15 यात्री से जब उनकी यात्रा के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा अलग-अलग स्थान पर जाना बताया गया । थाना प्रभारी यातायात द्वारा उक्त बस क्रमांक MP-09-DW-0928 को परमिट की शर्तौ का उल्लंघन करते पाये जाने एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये जाने पर मौके पर जप्त कर बस को थाना यातायात में खड़ा कराया गया । एवं उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । यातायात पुलिस सउनि0 संदीप बाल्मीक,आरक्षक रत्नेश दुबे,सैनिक सुरेश तिवारी की तत्परता,सक्रियता एवं सूझ-बूझ से एक अनहोनि घटना जिसमें जान-माल की हानि हो सकती थी को रोका गया ।

Back to top button