Breaking
11 Nov 2024, Mon

अगर आपको भी बॉलीवुड हीरोइन की तरह परफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो अपना यह टिप्स

...

अगर आपको भी बॉलीवुड हीरोइन की तरह परफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो अपना यह टिप्स अगर आप भी बॉलीवुड की हर हीरोइन की तरह मेकअप की दीवानी हैं और परफेक्ट मेकअप करना आपकी पहली पसंद है तो आपके पास मेकअप के ये 5 सामान जरुर होने चाहिए। अगर आपके बैग में या मेकअप बॉक्स में सिर्फ ये 5 चीज़ें होंगी तो आप किसी भी पार्टी, इवेंट या ऑफिस पर जाने के लिए झट से रेड्डी हो जाएंगी।

चेहरे पर शाइन के लिए है ये मेकअप

♦️ lipstick -आपका सारा मेकअप अधूरा है अगर आपने लिपस्टिक नहीं लगायी। हर लड़की के बार हमेशा मेकअप बॉक्स में या फिर बैग में एक लिपस्टिक जरुर होनी चाहिए अगर आपके पास लिपस्टिक है तो फिर आपको ज्यादा और किसी मेकअप की जरुरत नहीं है। लड़कियां जैसे ही लिपस्टिक लगाती हैं उनके चेहरे पर शाइन जा जाती है।

अगर आपको भी बॉलीवुड हीरोइन की तरह परफेक्ट मेकअप लुक चाहिए तो अपना यह टिप्स

चेहरे पर शाइन के लिए है ये क्रीम और पाउडर

♦️बीबी क्रीम- अगर आपके पास बीबी क्रीम है तो आपको फाउंडेशन की जरुरत नहीं है क्योंकि ये क्रीम जब आप अपने चेहरे पर लगाती हैं तो आपकी स्किन पर ग्लो आ जाता है और आपकी त्वचा शाइन करने लगती हैं। बीबी क्रीम के सिर्फ कुछ ड्रॉप ही काफी हैं लेकिन आप उसे अपनी फिंगर से चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। बीबी क्रीम जैसे ही आपकी स्किन में ऑबज़र्व होती है वैसे ही तुरंत आपकी स्किन शाइन करने लगती है।

इसे भी पढ़ें-  नगरीय निकायों का बकाया बिजली बिल चुकाएगी सरकार, चुंगी क्षतिपूर्ति से देगी 60 करोड़

♦️कॉम्पेक्ट पाउडर- गर्मी या मानसून के मौसम में तो खासतौर पर आपको मेकअप करते समय कॉम्पेक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये ना सिर्फ पसीना सोखता है बल्कि आपके पोर्स को भी ब्लॉक करता है जिससे पसीना नहीं आता और आपका मेकअप कई घंटो तक वैसा ही रहता है। अगर आप सारा दिन बाहर हैं तो 5-6 घंटे बाद आप कॉम्पेक्ट पाउडर से मेकअप का टचअप कर लें सारा दिन आपके चेहरे पर फ्रेश मेकअप ही नज़र आएगा।
आंखों की खूबसूरती के लिए जरुरी है ये मेकअप

आपका मेकअप तब तक अधूरा है जब तक आपने आंखों का मेकअप नहीं किया। अगर आप आई शेडो नहीं लगाना चाहती तो भी आपको आंखों का मेकअप इन दो चीज़ों से जरुर करना चाहिए।

♦️काजल- आंखों की वाटर लाइन का काजल से हाइलाइट करना ना भूलें इससे आपके चेहरे का पूरा लुक ही बदल जाता है। वैसे कई लड़कियों को काजल लगाने के सही तरीका नहीं आता। यही वजह होती है कि काजल फैल जाता है या फिर काजल लगाने के बाद भी आपकी आंखें सुंदर नहीं लगती। तो आपको आंखे एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर तक काजल तो लगाना ही है लेकिन कॉर्नर्स को लॉक भी करना है।