हैदराबाद बनेगा ब्यूटी विद ए पर्पज़ का गवाह, पाकिस्तानी कंटेस्टेंट्स नहीं होंगी शामिल
हैदराबाद बनेगा ब्यूटी विद ए पर्पज़ का गवाह, पाकिस्तानी कंटेस्टेंट्स नहीं होंगी शामिल

12 May 2025: हैदराबाद बनेगा ब्यूटी विद ए पर्पज़ का गवाह, पाकिस्तानी कंटेस्टेंट्स नहीं होंगी शामिल नमस्कार, आप देख रहे हैं yashbharat.com, Miss World 2025 में 130 से ज़्यादा देशों की प्रतिभागी हिस्सा लेंगी, और भारत इस मेगा इवेंट की मेज़बानी कर पहली बार इतने बड़े स्तर पर ब्यूटी विद अ पर्पज़ beauty with a purposeका संदेश देगा। भारत-पाकिस्तान के बीच जारी राजनयिक तनाव के चलते इस बार पाकिस्तान की कोई भी कंटेस्टेंट इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेगी।
हैदराबाद बनेगा ब्यूटी विद ए पर्पज़ का गवाह, पाकिस्तानी कंटेस्टेंट्स नहीं होंगी शामिल
आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
दुनिया के सबसे शानदार खिताब में एक मिस वर्ल्ड (Miss World) का खिताब होता है. इस बार भारत के हैदराबाद में 72वें मिस वर्ल्ड का आयोजन किया जा रहा है. हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में 31 मई को मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) का आयोजन होने जा रहा है. इसमें भारत, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश सहित कुल 110 देश शामिल हैं. लेकिन पाकिस्तान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं ले रहा है।
आमतौर पर ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा नहीं लेता
दरअसल, इसका भारत-पाक युद्ध से कोई मतलब नहीं है. पाकिस्तान आमतौर पर ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा नहीं लेता है. साल 2023 में एरिका राबिन ने पाकिस्तान की तरफ से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का प्रतिनिधित्व किया था. उस समय बहुत बवाल मचा था. उस वक्त जितने भी कट्टरपंथी इस्लामिक देश थे उन्होंने इसका विरोध किया था और इसे शर्मनाक बताया था. इसके बात से ही पाकिस्तान ने इस प्रतियोगिता से दूरी बना ली है।
कोटा की नंदिनी कर रही है भारत का प्रतिनिधित्व
मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) में भारत की ओर से राजस्थान के कोटा की निवासी नंदिनी गुप्ता देश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. प्रोजेक्ट एकता के तहत दिव्यांगजनों के लिए काम कर रही नंदिनी गुप्ता का ये मिशन उनके चाचा से प्रेरित है, जो पोलियो से ग्रस्त हैं.
तीसरी बार इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है भारत
बता दें कि भारत तीसरी बार मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले साल 1996 और 2024 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया था और इसके दो साल बाद साल 1996 में भारत ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया था.
मिस वर्ल्ड (Miss World) में सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड महिलाओं का चयन किया जाता है. जिसके बाद उन्हें कई तरह से परखा जाता है. उनका फैशन सेंस, सेंस ऑफ ह्यूमर, स्टाइल जैसी चीजों पर बारिकी से गौर किया जाता है. मिस वर्ल्ड 2025 (Miss World 2025) में 110 देशों का नाम शामिल है, लेकिन पाकिस्तान इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने वाला है.