katniLatestमध्यप्रदेश

heavy rainfall katni तेज बारिश से कटनी शहर तरबतर, मौसम विभाग ने दी ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी

तेज बारिश से कटनी शहर तरबतर, मौसम विभाग ने दी ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी

कटनी। heavy rainfall katni तेज बारिश से कटनी शहर तरबतर हो गया मौसम विभाग ने आज ही कटनी जिले में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी करते भारी बारिश की संभावना जताई थी जो सही साबित हुई।

शहर में शाम से ही बादलों का जमावड़ा शुरू हो गया था। बिजली चमकने तथा बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश शुरू हुई को समाचार लिखे जाने तक जारी थी। तेज बारिश से शहर के कई निचले क्षेत्र तरबतर हो गए। एक बार फिर पुलियों से निकलना बंद हो गया। मिशन चौक, मंगलनगर गायत्री नगर में पुलिया पानी से डूबने की ओर थीं।

वर्षा की संभावनाओ के मद्देनजर कटनी जिला आरेंज एलर्ट वाले जिलों मे शामिल

जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक वर्षा की संभावनाओ के मद्देनजर कटनी जिले को बारिश की दृष्टि से ऑरेंज एलर्ट वाले जिलों की सूची में शामिल किया गया है। यहां पांच से 15 मिलीमीटर प्रति घंटे की गति से बारिश हानें की संभावना व्यक्त की गई है।

Back to top button