
heavy rain दिल्ली में 3 इंच बारिश,82 kmph की रफ्तार से आंधी: हिमाचल में बादल फटा
दिल्ली में शनिवार रात आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। मिंटो रोड, मोती बाग और दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की सड़कों पर पानी भर गया। पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (PWD) को रात भर में जलभराव की 40 शिकायतें मिलीं।
मौसम विभाग ने बताया कि रात 11:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक 82 kmph की रफ्तार से आंधी चली और 3.2 इंच (81.2 mm) तक बारिश हुई। इसके चलते 100 से ज्यादा फ्लाइट प्रभावित हुईं। दिल्ली एयरपोर्ट ने बताया कि रात 11:30 बजे से सुबह 4:00 बजे तक 49 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई।
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में शनिवार शाम बादल फटने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गई। इससे 25 से ज्यादा वाहनों को नुकसान पहुंचा। पहाड़ों से गिर रहे मलबे से हिंदुस्तान-तिब्बत रोड और नेशनल हाईवे-5 बंद हो गया।
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में घर की दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। बीकानेर, सीकर और झुंझुनू में शनिवार देर रात आंधी की वजह से इलेक्ट्रिक पोल और पेड़ उखड़ गए। हनुमानगढ़ में सबसे ज्यादा 53 mm बारिश हुई, जबकि बाड़मेर का तापमान सबसे ज्यादा 47.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कल रात आई आंधी-बारिश के चलते ACP ऑफिस में बने कमरे की छत गिर गई। इसमें दबने से सब इंस्पेक्टर (SI) वीरेंद्र मिश्रा की मौत हो गई।