katniमध्यप्रदेश

शारीरिक तकलीफों से रहते थे परेशान,नागपुर में कूल्हे (हिप्स) का कराया था ऑपरेशन,असहनीय दर्द की वजह से डिप्रेशन में किया अजय ने सुसाइड

कटनी। प्रतिष्ठित उद्योगपति दर्शनलाल गेई के बड़े पुत्र अजय गेई ने बीती रात अपने निवास परिसर स्थित रेस्ट हाउस में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रात लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है। गोली सिर में लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। मामले की जांच शुरू कर दी है।

अजय गेई पेशे से मिल एवं अरिंदम होटल के मालिक तथा बड़े करोबारी

माधव नगर थाना अंतर्गत रहने वाले अजय गेई पेशे से मिल एवं अरिंदम होटल के मालिक तथा बड़े करोबारी था। गुरुवार रात घर के सदस्य सो रहें थे, तभी कारोबारी अजय अपने कमरे से बाहर आए और बंगले मे बनें रेस्ट हॉउस मे जाकर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचें तो कारोबारी अंदर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। लहूलुहान अवस्था में पड़े कारोबारी को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहाँ पर डॉक्टरों ने अजय कों मृत घोषित कर दिया, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया पुलिस दलबल के साथ, फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वाड के साथ मौके पर पहुंचे।

गोली की आवाज सुनकर भागे परिजन

साथ ही परिजनों से घटना की जानकारी ली। गोली की आवाज सुनकर भागे परिजन, रेस्ट रूम की जाली तोडक़र गए अंदर उद्योगपति अजय गेई के सुसाइड मामले में पुलिस और पारिवारिक सूत्रों से कई जानकारियां निकलकर सामने आ रही हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। शहर का प्रतिष्ठित परिवार होने की वजह से घटना के बाद काफी तादात में लोग उनके निवास पर जमा हो गए। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय अपनी शारीरिक तकलीफों से परेशान रहते थे। उन्होंने नागपुर में कूल्हे (हिप्स) का ऑपरेशन भी कराया था, इसके बाद भी असहनीय दर्द की वजह से वे ठीक तरह से चल नहीं पाते थे। अक्सर इलाज के लिए उन्हें नागपुर जाना पड़ता था। बताया जाता है कि गत रात्रि भी उन्होंने अपने कमरे में अपनी पत्नी और दोनों बेटों ईशान और योग से अपनी तकलीफ का जिक्र करते हुए व्यथित होकर कहा था कि जिन्दगी जीने का अब कोई फायदा नहीं, इस पर पत्नी ने उन्हें समझाया भी कि किसी और अच्छे अस्पताल में ट्रीटमेंट कराएंगे लेकिन अजय कल रात ज्यादा ही डिप्रेशन में चले गए।

पत्नी जब सो गई, तब रेस्ट रूम में उठाया आत्मघाती कदम

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात अजय और उनकी पत्नी अपने रूम में थे, लेकिन अजय के दिमाग में कुछ और फितूर चल रहा था। पत्नी के सोने के बाद वे अपने कमरे से निकलकर रेस्ट रूम में आ गए, तब तक परिवार के लोग गहरी नींद में सो चुके थे। सूत्र बताते हैं कि अजय ने रेस्ट रूम का दरवाजा अंदर से बंद करके लायसेंसी रिवाल्वर से अपनी कनपटी से सटाकर गोली मार ली। यह सारा वाकया वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में भी रिकॉर्ड हुआ है। पुलिस ने पूरी रिकॉर्डिंग के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि गोली चलने की आवाज से परिवार के लोगों को लगा कि कुछ गिरकर टूटा है। उठकर देखा तो अजय अपने कमरे में नहीं थे। घर के सर्वेट भी जाग गए। कुछ अनहोनी के शक से लोग जब रेस्ट रूम की तरह भागे तो दरवाजा बंद मिला। बाद में परिजन और सर्वेट रेस्ट रूम की पीछे की जाली तोडक़र अंदर गए तो वहां का नजारा दिल दहला देने वाला था। अजय खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़े हुए थे। बताया जाता है घर के लोग बदहवासी की हालत में तत्काल उन्हें लेकर पहले डॉक्टर नीरेश जैन और बाद में एमजीएम हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के वक्त घर पर नहीं था छोटा भाई घटना के वक्त अजय के छोटे भाई और उद्योगपति मनीष गेई घर पर मौजूद नहीं थे। मनीष गेई व्यावसायिक कार्य से नागपुर गए हुए थे। उन्हें जैसे ही घटना की सूचना मिली, वे तत्काल कटनी लौटने के लिए रवाना हो गए।

Back to top button