
माधवी क्लब में हरियाली तीज की धूम: प्रेसिडेंट और टीम ने उत्सव का आयोजन किया। हरियाली तीज उत्सव में उपस्थित महिलाओं को चूड़ी कंगन पहनाए मेहंदी लगाई गई। उपस्थित महिलाओं को आकर्षक गेम खिलाई गए और विजेता को गिफ्ट प्रदान किए गए सभी महिलाओं ने हरियाली तीज का उत्सव पूर्वक मनाया। उपस्थित महिलाओं मोनिका अग्रवाल अध्यक्ष मुक्ता गौरी प्रीति ममता पूजा अल्पना नम्रता आदि महिलाएं उपस्थिति रही।