Good News: सरकारी कर्मचारियों को राहत: जमा निधि पर 7.1% ब्याज देगी MP सरकार
Good News: सरकारी कर्मचारियों को राहत: जमा निधि पर 7.1% ब्याज देगी MP सरकार

Good News: सरकारी कर्मचारियों को राहत: जमा निधि पर 7.1% ब्याज देगी MP सरकार। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को जमा निधि पर 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रथम त्रैमास (अप्रैल से जून) तक के लिए ब्याज दर का निर्धारण कर दिया है।
Good News: सरकारी कर्मचारियों को राहत: जमा निधि पर 7.1% ब्याज देगी MP सरकार
पिछले वर्ष भी यही दर थी। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य भविष्य निधि, अंशदायी भविष्य निधि, पटवारी विशेष भविष्य निधि, मध्य भारत जीवन बीमा निधि, विभागीय भविष्य निधि, मध्य प्रदेश शासकीय सेवक कर्मचारी बीमा-सह-बच सत योजना में जमा होने वाली राशि पर ब्याज की दर प्रति तीन माह में निर्धारित की जाती है। अप्रैल से जून 2025 तक इन निधियों पर ब्याज दर 7.1 प्रतिशत रहेगी। पिछले त्रैमास में भी इसी दर से ब्याज अदायगी की गई थी।